WAR-इज़राइल ने कैसे मारा हमास प्रमुख इस्माइल हानीया को
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
07 अक्टूबर की घटना के बाद इज़राइल ले रहा है प्रतिशोध
इज़राइल ग़ज़ा वार |
07 अक्टूबर 2023 को जब फिलिस्तीन हमास के लोगो ने इज़राइल सीमा में घुसकर आतंक का तांडव मचाया था तब इस सबकी रुपरेखा बनाने वालों में हमास प्रमुख इस्माइल हानीया का मुख्य रोल था और IDF उसके पीछे महीनों से पड़ी थी, मोसाद के जासूस भी हमास प्रमुख इस्माइल हानीया के पीछे पड़े हुए थे हमास प्रमुख इस्माइल हानीया का राजनैतिक मुख्यालय क़तर के दोहा में है और वह हजारों करोड़ का मालिक था जिसके पास अपना विमान और बुलेटप्रूफ गाड़ियां ,प्राइवेट सुरक्षा कर्मी थे कुछ महीने पूर्व IDF ने उसके परिवार के कई लोगो को स्पॉट कर मारा था लेकिन हमास प्रमुख इस्माइल हानीया बच निकला था |
हमास प्रमुख इस्माइल हानीया का राजनैतिक मुख्यालय क़तर के दोहा में था और इज़राइल के लिए उसे क़तर या टर्की में मारना सबसे आसान था लेकिन इज़राइल ने उसे मारने के लिए ईरान को ही क्यों चुना ये एक बड़ी राजनैतिक चतुराई थी | क़तर के रिश्ते अमेरिका के साथ बहुत मधुर है इसलिए इज़राइल इस्माइल हानीया को क़तर में मारकर अमेरिका को नाराज नहीं करना चाहता था और तुर्की चूँकि नाटो ग्रुप का सदस्य है इसलिए तुर्की में इस्माइल हानीया को मारने से नाटो सदस्य नाराज हो सकते थे इसलिए उसे ईरान में एक गाइडेड मिसाइल से सीमित हमला करके उस समय मारा गया जब वह राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान के एक अपार्टमेंट में रुका था तब IDF ने राकेट से उस पुरे अपार्टमेंट को ही उडा दिया | अमेरिका भी ईरान के खिलाफ है इसलिए ईरान चाहते हुए भी इज़राइल के विरुद्ध सीधे कोई कार्यवाही करने से बचना चाहेगा |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- जब कहीं से ना मिले मदद , कोई ना सुने आपकी बात तो सीधे प्रधानमंत्री को ऑनलाइन लिखें शिकायत
- उत्तराखंड में सभी हॉस्पिटल्स में मिलेगा गोल्डन कार्ड पर इलाज , कैशलेस पर भी बोले मंत्री जी
- उत्तराखंड में इन कर्मचारियों को बिना गोल्डन कार्ड के भी हेल्थ योजना का लाभ
- उत्तराखंड के छात्रों को तमिल भाषी प्रदेशों में भ्रमण का अवसर- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
- इस प्रदेश में स्कालरशिप के लिए सामान्य ,OBC के आवेदन करने की समय सीमा SC , ST से अलग क्यों ?
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.