WAR-इज़राइल ने कैसे मारा हमास प्रमुख इस्माइल हानीया को

07 अक्टूबर की घटना के बाद इज़राइल ले रहा है प्रतिशोध 

इज़राइल ग़ज़ा वार 

 07 अक्टूबर 2023 को जब फिलिस्तीन हमास के लोगो ने इज़राइल सीमा  में घुसकर आतंक का तांडव मचाया था तब इस सबकी रुपरेखा बनाने वालों में हमास प्रमुख इस्माइल हानीया का मुख्य रोल था और IDF उसके पीछे महीनों से पड़ी थी, मोसाद के जासूस भी हमास प्रमुख इस्माइल हानीया के पीछे पड़े हुए थे हमास प्रमुख इस्माइल हानीया का राजनैतिक मुख्यालय क़तर के दोहा में है और वह हजारों करोड़ का मालिक था जिसके पास अपना विमान और बुलेटप्रूफ गाड़ियां ,प्राइवेट सुरक्षा कर्मी थे कुछ महीने पूर्व IDF ने उसके परिवार के कई लोगो को स्पॉट कर मारा था लेकिन हमास प्रमुख इस्माइल हानीया बच निकला था | 

हमास प्रमुख इस्माइल हानीया का राजनैतिक मुख्यालय क़तर के दोहा में था और इज़राइल के लिए उसे क़तर या टर्की में मारना सबसे आसान था लेकिन इज़राइल ने उसे मारने के लिए ईरान को ही क्यों चुना ये एक बड़ी राजनैतिक चतुराई थी | क़तर के रिश्ते अमेरिका के साथ बहुत मधुर है इसलिए इज़राइल इस्माइल हानीया को क़तर में मारकर अमेरिका को नाराज नहीं करना चाहता था और तुर्की चूँकि नाटो ग्रुप का सदस्य है इसलिए तुर्की में इस्माइल हानीया को मारने से नाटो सदस्य नाराज हो सकते थे इसलिए उसे ईरान में एक गाइडेड मिसाइल से सीमित हमला करके उस समय मारा गया जब वह राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान के एक अपार्टमेंट में रुका था तब IDF ने राकेट से उस पुरे अपार्टमेंट को ही उडा दिया | अमेरिका भी ईरान के खिलाफ है इसलिए ईरान चाहते हुए भी इज़राइल के विरुद्ध सीधे कोई कार्यवाही करने से बचना चाहेगा |


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में