वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

उत्तराखंड के छात्रों को तमिल भाषी प्रदेशों में भ्रमण का अवसर- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय

एक भारत श्रेष्ट भारत के अंतर्गत पंजीकरण आरम्भ 

छात्रों को भ्रमण का अवसर- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने सभी राज्यों और विश्वविद्यालयों को पिछले दिनों एक पत्र लिखा है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत एक भारत श्रेष्ठ  भारत के कार्यक्रम युवा संगम के चौथे चरण को मंजूरी दी गयी है , इस कार्यक्रम में भारत के 18 वर्ष से 30 आयुवर्ग के छात्र और युवा शामिल सकते है इसमें स्कूल स्तर पर पढने वाले छात्रों के साथ साथ विश्वविद्यालयों में पढने वाले छात्र भी शामिल हो सकेंगे | एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2024 है इसमें ऑफ कैंपस के छात्र भी प्रतिभाग सकते है | पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एक चयन समिति इन छात्रों में से मानक के अनुसार छात्रों का चयन करेगी फिर दो या दो से अधिक राज्यों के छात्रों को 10 -10  के ग्रुप में आपस में एक टीम के रूप में साथ दूसरे राज्यों में एक हफ़्ते के लिए भ्रमण के लिए भेजा जायेगा , भ्रमण के उपरांत सभी छात्र एक रिपोर्ट बनाकर देंगे | 

एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए शिक्षा मंत्रालय ने पंजीकरण आरम्भ कर दिए है युवा संगम के इस प्रोग्राम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2024 है | इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते है इस चौथे चरण में उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 आयु वर्ग रखी गयी है  इस चरण के लिए चयनित छात्रों को 11 राज्यों के छात्रों के साथ मिलकर अलग अलग एक टीम बनाकर 11 अलग राज्यों में भेजा जाएगा जिससे इन छात्रों को भारत की सांस्कृतिक विविधता को करीब से देखने और समझने का अवसर मिलेगा | इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के छात्र  कन्नड़ , हिमाचल प्रदेश के छात्र बांग्ला , हरियाणा के छात्र उड़िया ,उत्तराखंड के छात्र तमिल ,छत्तीसगढ़ के छात्र गुजराती , अरुणाचल प्रदेश के छात्र तेलगु , आसाम के छात्र  मलयालम और जम्मू कश्मीर के छात्र  गुजराती भाषा को भी सीख सकेंगे | इस कार्यक्रम में पुडुचेरी , लद्दाख और लक्षदीप के छात्रों को भी शामिल किया जा रहा है जो इस प्रोग्राम की भारत में अनेकता में एकता की भावना को भी उजागर करता है | इससे पहले एक भारत श्रेष्ट भारत के लिए तीन चरण पुरे किये जा चुके है ये चौथा चरण है | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें