DA HIKE-अगस्त में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में फिर बड़ी वृद्धि संभव
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अगस्त में महंगाई भत्ते में वृद्धि की हो सकती है घोषणा
DA HIKE |
रक्षा बंधन के बाद केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा कर सकती है जिसका लाभ 01 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। श्रम मंत्रालय द्वारा जारी AICPI इंडेक्स के जनवरी से मई तक के आकड़ों के आधार पर अगस्त में महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है हालाँकि AICPI इंडेक्स के जून माह के आंकड़े आना अभी शेष है जो 31 जुलाई के बाद कभी भी जारी किये जा सकते है |
AICPI इंडेक्स के अनुसार जनवरी में इंडेक्स 138.9 अंक रहा है फरवरी में 139.8 अंक मार्च में 138 .9 अंक अप्रैल में 138 .4 अंक और मई महीने में 139.9 अंक रहा है जिसके बाद महंगाई भत्ते का स्कोर 52.91 पहुँच चुका है इस प्रकार से महंगाई भत्ते में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि तय मानी जा रही है इस प्रकार से अगर महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत हो जाता है तो 52 000 रूपये मूल वेतन वाले कर्मचारी को हर माह लगभग 1800 रूपये का लाभ होगा एक लाख वेतन वाले कर्मचारी को हर माह लगभग 3000 रूपये का लाभ होगा और अगर बेसिक वेतन 200000 रूपये है तो उन्हें हर माह 6000 रूपये का लाभ होगा |
किसी दशा में यदि केंद्र सरकार महंगाई भत्ते की घोषणा सितम्बर में करती है तो जुलाई महीने से इसका एरियर मिलेगा , और फिर इसी तर्ज पर राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ देती है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- जब कहीं से ना मिले मदद , कोई ना सुने आपकी बात तो सीधे प्रधानमंत्री को ऑनलाइन लिखें शिकायत
- उत्तराखंड में सभी हॉस्पिटल्स में मिलेगा गोल्डन कार्ड पर इलाज , कैशलेस पर भी बोले मंत्री जी
- उत्तराखंड में इन कर्मचारियों को बिना गोल्डन कार्ड के भी हेल्थ योजना का लाभ
- उत्तराखंड के छात्रों को तमिल भाषी प्रदेशों में भ्रमण का अवसर- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
- इस प्रदेश में स्कालरशिप के लिए सामान्य ,OBC के आवेदन करने की समय सीमा SC , ST से अलग क्यों ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.