DA HIKE-अगस्त में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में फिर बड़ी वृद्धि संभव

अगस्त में महंगाई भत्ते में वृद्धि की हो सकती है घोषणा 

DA HIKE

रक्षा बंधन के बाद केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा कर सकती है जिसका लाभ 01 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। श्रम मंत्रालय द्वारा जारी AICPI इंडेक्स के जनवरी से मई तक के आकड़ों के आधार पर अगस्त में  महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है हालाँकि AICPI इंडेक्स के जून माह के आंकड़े आना अभी शेष है जो 31 जुलाई के बाद कभी भी जारी किये जा सकते है | 

AICPI इंडेक्स के अनुसार जनवरी में इंडेक्स 138.9 अंक रहा है फरवरी में 139.8 अंक मार्च में 138 .9 अंक अप्रैल में 138 .4 अंक और मई महीने में 139.9 अंक रहा है जिसके बाद महंगाई भत्ते का स्कोर 52.91 पहुँच चुका है इस प्रकार से महंगाई भत्ते में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि तय मानी जा रही है इस प्रकार से अगर महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत हो जाता है तो 52 000 रूपये मूल वेतन वाले कर्मचारी को हर माह लगभग 1800 रूपये का लाभ होगा एक लाख वेतन वाले कर्मचारी को हर माह लगभग 3000 रूपये का लाभ होगा और अगर बेसिक वेतन 200000 रूपये है तो उन्हें हर माह 6000 रूपये का लाभ होगा | 

 किसी दशा में यदि केंद्र सरकार महंगाई भत्ते की घोषणा सितम्बर में करती है तो जुलाई महीने से इसका एरियर मिलेगा , और फिर इसी तर्ज पर राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ देती है | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में