केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश सिफारिश पर सांसदों का कोटा विषयक
|
केंद्रीय विद्यालय |
वर्ष 2022 से पूर्व विशेष प्रावधानों के अंतर्गत सांसदों के पास केंद्रीय विद्यालयों में 10 बच्चों के प्रवेश की सिफारिश करने का विवेकाधीन अधिकार था यहाँ तक कि एक जिला मजिस्ट्रेट के पास भी केंद्रीय विद्यलयों में प्रायोजक प्राधिकरण कोटे के अंतर्गत 17 छात्रों की सिफारिश करने का अधिकार था और इस प्रकार से लोकसभा के 543 सदस्य और राज्यसभा के 245 सदस्य मिलकर यानि 788 सांसद मिलकर कोटे के तहत 7880 छात्रों के एडमिशन की सिफारिश केंद्रीय विद्यालयों के लिए कर सकते थे लेकिन इन सबके कारण छात्र शिक्षक अनुपात (PTR) बढ़ने से पढाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था इसलिए सरकार ने वर्ष 2022 में इसे बंद कर दिया था शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने राज्य सभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार की इस प्रायोजक प्राधिकरण कोटे को वापस शुरू करने की कोई योजना नहीं है |
उत्तराखंड में 45 कुल केंद्रीय विद्यालय है जिनमे 45000 से भी अधिक छात्र और छात्राएं पढ़ाई करते है | केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आदेश पर कक्षा एक प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा अब बदल दी गयी है अब नए आदेश के अनुसार पहली कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र की न्यूनतम आयुसीमा 31 मार्च 2024 को 6 वर्ष होनी चाहिए |
केंद्रीय विद्यालय संगठन 15 प्रतिशत सीटों के साथ रिजर्वेशन का पालन करता है SC वर्ग के लिए 7.5% ST वर्ग के लिए 7.5% और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27% रिजर्वेशन है |
प्रवेश के लिए निम्न स्टेप्स को करें फॉलो-
- इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ इंटरनेट ब्राउज़र में kvsangathan.nic.in or kvsonlineadmission.kvs.gov.in टाइप करें और पहली वेबसाइट पर क्लिक करें |
- मांगी गयी डिटेल्स को फिल अप करें और स्कूल को चयनित करें |
- सही और प्रामणिक सूचनाएं भरते हुए आवेदन पत्र को भरें |
- आवश्यक डाक्यूमेंट्स को मांगे गए फॉर्मेट में बदलकर स्कैन करें और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें |
- अंतिम चरण में अपने आवेदन पत्र को वेरीफाई करें और सबमिट करें |
- भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.