वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

SCHOOL-गद्दा बिछाकर कक्षा में ही सो गयी अध्यापिका बच्चे कर रहे थे पंखा , सस्पेंशन आदेश जारी

उत्तर प्रदेश के एक प्राथमिक स्कूल का वीडियो हुआ वायरल 

शिक्षक और छात्र 


शिक्षकों को छात्रों की दृष्टि में सबसे अधिक प्रेरणा वाला माना जाता है शिक्षकों को देखकर ही छात्र भी अपने अध्यापक का अनुसरण करते है लेकिन अध्यापक ही अपने कर्तव्यों से विमुख हो जाए तो निसंदेह स्थिति में सुधार लाने के प्रयास करने चाहिए  , आज कल उत्तर प्रदेश के धनीपुर ब्लॉक के गोकुलपुर गांव में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे शिक्षिका गद्दा बिछाकर कक्षा कक्ष में ही विश्राम कर रही है और स्कूली छात्र उन्हें पंखे से हवा कर रहे है स्कूली छात्र प्रॉपर स्कूली वेशभूषा में है सबसे बड़ी बात ये है मामला उत्तर प्रदेश के राज्य शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के गृह जनपद से जुड़ा होने कारण और अधिक चर्चा में  है | 

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

एक बड़े न्यूज़ चैनल से जुड़े दो पत्रकारों ने मामले पर पूरी रिपोर्ट तैयार की है वीडियो के वायरल होते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य पर अध्यापक नियमावली के उल्लंघन , बच्चों को शारीरिक दंड देने जैसे मामले में तत्काल प्रभाव से ससपेंड करते हुए उन्हें अलीगढ के अतरौली ब्लॉक में चलकपुर में अटैच कर दिया है बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जाँच टीम गठित कर वीडियो की जाँच की जाएगी और फिर जाँच टीम की रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी | 

ऐसे ही एक अन्य प्रकरण में सम्भलपुर के डीएम साहब ने भी शिक्षक पर कार्यवाही की थी इसमें एक्शन उच्च प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर में तैनात शिक्षक प्रेम चंद गोयल के ऊपर हुआ , बुधवार को जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिआ शरीफपुर की गौशाला में पशुओं की आकस्मिक मृत्यु की जाँच करके वापस लौट रहे थे दोपहर के समय मन में आया कि रास्ते में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर का भी निरीक्षण कर लिया जाएँ , निरीक्षण के दौरान डीएम साहब ने बच्चों की कॉपियां देखी तो कार्य अपूर्ण देखकर अप्रसन्नता जाहिर की इसके बाद उन्होंने शिक्षक से उनका स्मार्टफोन माँगा तो शिक्षक ने तोड़ी सी ना नुकुर के बाद अपना फ़ोन फ़ोन डीएम साहब को दे दिया , थोड़ी सी मेहनत के बाद डीएम साहब ने फ़ोन का रिकॉर्ड भी खोल दिया जिसमे पाया गया कि शिक्षक ने आज सुबह से ड्यूटी के दौरान 1 घंटा सत्रह मिनट कैंडी क्रश गेम खेला और 1 घंटा तिरालिस मिनट सोशल मिडिया और फ़ोन कॉल पर बिताएं है यानि छह घंटे की ड्यूटी के दौरान वह शिक्षक तीन घंटे स्मार्टफोन पर गैरशैक्षिणिक गतिविधियों में लिप्त रहा | 

ये सब देखकर उन्होंने तुरंत बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया साथ ही अन्य शिक्षकों को भी चेतावनी दी ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का उपयोग गैरशैक्षिणिक कार्यों में कदापि न करें , जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल रूप से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है |  


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें