UGC नेट परीक्षा की परीक्षा की नयी डेट शीट जारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
UGC नेट परीक्षा की परीक्षा की नयी डेट शीट जारी
यूजीसी- नेट की परीक्षा |
डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए निर्धारित अनिवार्य योग्यताओं में से एक UGC-NET , JRF की परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से सम्बंधित है इस परीक्षा को नेशनल परीक्षण एजेंसी (NTA) करवाती है | ये परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है एक बार दिसंबर में और दुसरी बार जून के महीने में , इसी क्रम में जून माह की UGC -NET , JRF परीक्षा की तिथि 18 जून को आयोजित की जानी थी | ये UGC -NET , JRF परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जानी थी , ओएमआर आधारित ये परीक्षा कुल 83 विषय के लिए आयोजित कराने की योजना थी इसमें पहली पाली में 42 विषयों के लिए होने वाली परीक्षा का समय 9.30 सुबह से 12.30 दोपहर तक तथा दूसरी पाली के लिए 41 विषय की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे तक था लेकिन पेपर लीक की आशंका के बीच इस परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था | इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन पेन पेपर मोड में आयोजित होना था |
लेकिन अब UGC ने इन परीक्षाओं की नयी तिथि की घोषणा कर दी है अब ये परीक्षाएं 21 अगस्त से शुरू होगी और इस बार ये परीक्षाएं पैन पेपर मोड में ना होकर CBT मोड में होंगी यानि कंप्यूटर बेस्ड परीक्षाएं होंगी परीक्षा का समय 9.30 सुबह से 12.30 दोपहर तक तथा दूसरी पाली के लिए 41 विषय की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे तकइसके लिए नेशनल परीक्षण एजेंसी द्वारा इसी महीने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी की जाएगी जिससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी हासिल कर सकते है इसके बाद इन अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जायेंगे |
अधिक जानकारी के लिए UGC की आधिकारिक वेबसाइट पर अवलोकन करें |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश
- उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे
- भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़
- प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000 किलोग्राम चावल
- उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.