वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

जब कहीं से ना मिले मदद , कोई ना सुने आपकी बात तो सीधे प्रधानमंत्री को ऑनलाइन लिखें शिकायत

ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत 

तो सीधे प्रधानमंत्री को ऑनलाइन लिखें शिकायत 

भारत जैसे बड़े देश में कई बार लोगों के सामने ऐसे हालात आ जाते है जब कई वजहों से आप परेशां हो सकते है सरकारी विभाग में काम नहीं हो रहें है या आप पर रिश्वत देने का दबाव है या कुछ और , इसकी शिकायत पुलिस को या बड़े अधिकारीयों को करते है अगर वो भी नहीं सुनते है तो क्या किया जाएँ तो ऐसे में आप अपनी शिकायत सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को कर सकते है , वो भी घर बैठे सीधे ऑनलाइन मोड में , एक बार जब आप प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत करते है तो पीएमओ एक नेटवर्क के माध्यम से उस पर तुरंत एक्शन भी लेते है और सुनिश्चित करते है कि आपकी समस्या का तुरंत और उचित समाधान निकाला जाएँ | अपनी बात सीधे पीएमओ तक इस तरह से पंहुचा सकते है | 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से शिकायत करने के लिए आप अपने फोन या कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग कर सकते है सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाएँ https://www.pmindia.gov.in/hi | या इस वेबसाइट लिंक को सीधे इस ब्लॉग से कॉपी करके इसे अपने वेब ब्राउज़र में पेस्ट कर एंटर का बटन दबाएं या फिर डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करें -

प्रधानमंत्री को अपनी शिकायत लिखें 

इस वेबसाइट पर जाकर आपको साइड में तीन डॉट्स जहाँ पर सूची लिखा है पर क्लिक करना होगा तब आप अपने कंप्यूटर पर प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें tap पर क्लिक करें, इसपर आपके सामने प्रधानमंत्री को लिखें का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें | 

ये आपको एक नए पेज जिसे CPGRAMS पोर्टल या PGPORTAL भी कहते है पर लिंक दे देगा जो कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा -

इस पेज पर आप अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करेंगे जिसपर एक ONE टाइम पासवर्ड आएगा इस पेज पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है शिकायत दर्ज करवाने के बाद आपके पंजीकृत फ़ोन नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जो भविष्य में रेफरेंस के रूप में उपयोग किया जायेगा , इस पेज पर आपको अपनी शिकायत के पक्ष में डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की सुविधा भी दी जाती है जिसमे आपकी निजी जानकारियां भी मांगी जाती है | 

यदि आप ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवाने चाहते है तो आप इसे रजिस्टर्ड डाक से भी प्रधानमंत्री कार्यालय , साउथ ब्लॉक , नई दिल्ली पिन कोड 110011 पर भी भेज सकते है इसके अतिरिक्त आप फैक्स नंबर 011 23016857 के माध्यम से अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते है | 


YOU MAY ALSO IKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें