आप परीक्षा की तैयारी करते रहे और उन्होंने पूरा रिजल्ट ही बदल दिया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अब सीबीआई जाँच की मांग, सुप्रीम कोर्ट में भी होगी NTA के विरुद्ध अपील
नीट परीक्षा के परिणाम पर आक्रोश जारी |
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट UG) का परिणाम जारी कर दिया है ऐसे सभी अभ्यर्थी जो नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट UG) की परीक्षा में शामिल हुए है वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम जाँच सकते है NTA की आधिकारिक वेब साइट exam.nta.ac.in/NEET/ है |
NTA द्वारा 04 जून को नीट का परीक्षा परिणाम जारी किया तो इस रिजल्ट ने नीट का इतिहास ही बदल दिया , 67 अभ्यर्थियों ने 720 में से 720 अंक हासिल किये निश्चित रूप से ये परिणाम अभूतपूर्व थे करीब तेरह लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की |
पहले ये परिणाम 14 जून को आने थे लेकिन NTA ने जल्दबाज़ी दिखाते हुए 04 जून को ही परिणाम जारी कर दिए , इन परिणामों पर आपत्ति जताते हुए जयपुर रेसिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इन परिणामों की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की है , मामले पर सफाई देते हुए NTA ने कहा कि जब परीक्षा हाल में किसी कारण से छात्रों की परीक्षा समय से शुरू नहीं पाती है जबकि इसमें छात्रों के स्तर से कोई गलती नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में NTA छात्रों को ग्रेस मार्क्स प्रदान करता है अब ये बात गले के नीचे नहीं उतर पा रही है कैसे और किस के कारण ये देरी हुई जिसके बाद छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए और क्या ये छोटे बच्चों का खेल हो रहा है कि चलो कोई बच्चा नाराज न हो जाएँ उसे ग्रेस दे दिया जाएँ , नीट के टॉप 67 छात्रों में से 44 छात्रों को ग्रेस मार्क्स का लाभ मिला है जबकि कुल मिलाकर 1500 से अधिक छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए है और इन टॉपर्स में से भी 62 से 69 तक के क्रमांक वाले सभी छात्रों के परीक्षा केंद्र हरियाणा के एक ही केंद्र के थे ये भी सन्देह की दृष्टि में आता है | इससे पहले नीट का प्रश्न पत्र लीक होने के लेकर चर्चा सुनने में आयी थी और पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था जबकि NTA के अनुसार पेपर लीक ही नहीं हुआ था |
दूसरी बात तार्किक दृष्टि से भी ये संभव नहीं है कि कुछ छात्रों के 720 में से 718 या 719 अंक आ जाएँ क्योंकि एक प्रश्न के 4 अंक है ऐसे यदि कोई प्रश्न छोड़ता है या गलत करता है तो भी उसके अंक 716 आने चाहिए |
ऐसे में कई प्रश्न उठते है जो जायज भी है NTA को परीक्षा परिणाम जारी करने से पूर्व इस बारे में आधिकारिक सूचना सार्वजानिक करनी चाहिए थी |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश
- उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे
- भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़
- प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000 किलोग्राम चावल
- उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.