उत्तराखंड सहकारी बैंक रिक्रूटमेंट 2024 की परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित

उत्तराखंड सहकारी बैंकों के 164 पदों के लिए परीक्षा परिणाम घोषित 

उत्तराखंड सहकारी बैंक रिक्रूटमेंट 2024

उत्तराखण्ड  सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड (UCIS) ने उत्तराखंड के सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर कुल 233 पदों पर नियमानुसार योग्यता धारक न्यूतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थियों से 30 अप्रैल 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये थे  | 

उत्तराखण्ड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड (UCIS) ने उत्तराखंड के सहकारी बैंकों के इन पदों पर क्लर्क कम कैशियर ,जूनियर ब्रांच मैनेजर , सीनियर ब्रांच मैनेजर , अस्सिस्टेंट ब्रांच मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए विज्ञापन ज्ञापित किया है | नियमानुसार योग्यता रखने वाले पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों से 01 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 के मध्य आवेदन आमंत्रित किये थे इन परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र उत्तराखंड में देहरादून ,हल्द्वानी और रूड़की के अतिरिक्त उत्तराखंड से बाहर नई दिल्ली ,लखनऊ और मेरठ में भी बनाया गए थे |

इन सभी पदों के लिए 21 जून से 23 जून के बीच परीक्षा हुई थी ,  इन 233 पदों के लिए परीक्षा की जिम्मेदारी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) को दी गई थी इस परीक्षा में प्रदेश के 21782 युवा प्रतिभाग किया था इनका समय इस प्रकार से हुआ  -

क्लर्क और कैशियर ग्रुप 3 के 162 पदों के लिए 14392 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया परीक्षा समय 22 जून 2024 को शाम 4.30 से 6.30 बजे तक 

जूनियर ब्रांच मैनेजर  ग्रुप 2  के 54  पदों के लिए 5777  अभ्यर्थियों ने आवेदन किया परीक्षा समय 22 जून 2024 को शाम 12.30 से 2.30 बजे तक 

सीनियर ब्रांच मैनेजर ग्रुप 1  के 09  पदों के लिए 1202  अभ्यर्थियों ने आवेदन किया परीक्षा समय 22 जून 2024 को शाम 4.30 से 6.30 बजे तक 

सहायक मैनेजर 06 पदों के लिए 277 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया परीक्षा समय 23  जून 2024 को शाम 3.00  से 5.00 बजे तक 

कुल 233 पदों में से 164 पदों के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किये गए है जबकि 69 पदों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले है इन पदों के लिए तीन महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी सफल अभ्यर्थियों की सूची सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cooperative.uk.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है वहां से इसे देखा जा सकता है | 

डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ पर क्लिक करें 


YOU MAY ALSO LIKE IT-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में