वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता रिपोर्ट में न्याय की देवी की आँखों पट्टी नहीं , इसका है गहरा अर्थ

उत्तराखंड -कानून अब सबको समान दृष्टि देखेगा 


उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता रिपोर्ट कवर पेज 

उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता का प्रारूप तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया था जिसकी रिपोर्ट आज चार खंडो में सरकार को सौंप दी गयी है सबसे आश्चर्य की बात ये है कि इसके ऊपरी पृष्ठ पर जो न्याय की देवी की पिक्चर लगाई गयी है उसकी आँखों पर कोई पट्टी नहीं लगाई गयी है जैसा कि भारत सहित अनेक देशों की अदालतों में देखा जाता है कि न्याय की देवी की आँखों पर पट्टी बंधी होती है वैसे न्याय की देवी की आँखों पर पट्टी बांधने की परम्परा मिश्र की देवी माट और यूनान की देवी थेमिस और डाइक से प्रेरित है | 

UCC या समान नागरिक संहिता रिपोर्ट के कवर पेज पर बिना पट्टी वाली न्याय की देवी की फोटो का एक गहरा अर्थ है इसे समानता से समरसता टाइटल दिया गया है यानि कानून अब सबको समान नजरों से देखेगा | इसके चार खंड है और ये हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओँ लिखी गयी है | पहले खंड में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट है इसके दूसरे भाग में ड्राफ्ट कोड लिखें गए है इसके तीसरे भाग में हितधारकों के विचार विमर्श का डिटेल्ड लेखा जोखा है और अंतिम खंड में प्रारूप संहिता को स्थान  दिया गया है | इस समिति की अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना प्रकाश देसाई है | उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जिसने समान नागरिक संहिता को क़ानून बनाने के रूप में तैयार किया है इसके लिए पांच फरवरी 2024 को उत्तराखंड विधानसभा का चार दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है लेकिन इससे पहले उत्तराखंड सरकार इस समान नागरिक संहिता रिपोर्ट पर राज्य के मंत्रिमंडल के साथ भी एक मीटिंग भी करने जा रही है | उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता रिपोर्ट बनाने से पूर्व इसके लिए राज्य के 10 प्रतिशत परिवारों से परामर्श किया गया है साथ ही लोगों की राय जानने के लिए एक वेबपोर्टल भी जारी किया गया था | उत्तराखंड भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी समान नागरिक संहिता का उल्लेख था  इसलिए इसे आमजन की मुराद भी कहा जा रहा है | इससे पहले केवल गोवा ही एकमात्र राज्य है जहाँ पर समान नागरिक संहिता लागू है गोवा में पुर्तगाली शासनकाल से ही समान नागरिक संहिता लागू है | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें