विद्यालय समय सारिणी,अवकाशों में प्रस्तावित संशोधनों पर अध्यापकों के सुझाव आमंत्रित

चित्र
अभिभावकों , छात्रों और संस्थाध्यक्षों से भी मांगे गए सुझाव  सुझाव आमंत्रित  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

छात्रों के शैक्षिक स्तर के कम होने पर खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ मुक्तेश्वर नैनीताल ने की कार्यवाही

क्या शैक्षिक स्तर कम होने के लिए केवल शिक्षक ही जिम्मेदार है ?

छात्रों के शैक्षिक स्तर के कम होने पर शिक्षक  ही दोषी 

क्या किसी स्कूल में छात्रों के शैक्षिक स्तर कम होने के पीछे केवल शिक्षक को ही दोषी मानना चाहिए , क्या केवल शिक्षक ही सब प्रकार की अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार है स्कूल में प्राथमिक सुविधाओं की कमी , लाइट का न होना , प्रयाप्त शिक्षकों की कमी , सत्र के आरम्भ होने के 6 महीने के बाद पाठ्यपुस्तकों की प्राप्ति , असंख्य डाक और सूचनाओं का आदान प्रदान , क्या इन सब के शैक्षिक दायित्व से इतर कामों के बावजूद केवल शिक्षक को ही शैक्षिक स्तर में कमी के लिए जिम्मेदार ठहराना उचित कहा जा सकता है | 

रामगढ ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने प्राथमिक विद्यालय जौरासी का औचक निरीक्षण किया तो उन्होंने छात्रों से सीधे वार्ता की जिसमे उन्होंने पाया कि प्राथमिक विद्यालय जौरासी में पढ़ने वाले छात्रों का शैक्षिक स्तर उस लेवल का नहीं है जिस लेवल का उसे होना चाहिए यानि एक प्रकार से छात्रों को उपचारात्मक शिक्षण की आवश्यकता थी लेकिन रामगढ ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी ने आदेश पारित कर दिया कि शैक्षिक स्तर कम पाए जाने के कारण प्राथमिक विद्यालय जौरासी के दो अध्यापक सीधे जिम्मेदार है इसलिए उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोका जाये और अगले माह जब दोबारा प्राथमिक विद्यालय जौरासी का निरीक्षण किया जायेगा और अगर शैक्षिक स्तर उच्च पाया गया तो उन दो शिक्षकों का वेतन आहरण का आदेश जारी किया जायेगा | प्रश्न ये उठता है कि क्या शैक्षिक स्तर के लिए केवल शिक्षक ही जिम्मेदार है अगर किसी पात्र में दही खट्टी जमी है तो इसके लिए क्या केवल दूध ही इसके लिए जिम्मेदार है |  क्या पता समय , तापमान , दही के पात्र या वातावरण के कारण ये विषमता आयी हो | मेरा व्यक्तिगत मानना है कि किसी विद्यालय में शैक्षिक स्तर के कम होने के पीछे कई कारण हो सकते है इसलिए अधिकारी को उन सभी कारणों पर ध्यान देकर उपचारात्मक कदम उठाने चाहिए केवल शिक्षक को जिम्मेदार मानने से सुधार की उम्मीद करना बेमानी होगी  | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें