वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

केंद्र सरकार दे सकती है कोविड के 18 महीने का बकाया DA का AREAR

कर्मचारियों का 18 महीने का DA बकाया है सरकार पर

कोविड के 18 महीने का बकाया DA का AREAR 

कोविड के समय जब सब कुछ बंद हो रहा था , सरकार के पास आर्थिक गतिविधियों को चलाने के लिए भी सीमित बजट था तब केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के वर्ष में दो बार मिलने वाले महंगाई भत्ते को रोक दिया था | सरकार की महंगाई भत्ते यह रोक जनवरी 2020 से जून 2021 तक पुरे 18 महीने तक जारी रही थी लेकिन जब सब कुछ सामान्य होने लगा तब भी सरकार ने इस बकाया AREAR के भुगतान पर कभी कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी थी | 

 अब पुनः भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के अध्यक्ष ने भारत की वर्तमान वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा कि कर्मचारी देश के कोविड के कठिन समय को समझते है लेकिन अब देश उस कठिन परिस्थिति से उबर गया है वित्तीय दशा भी पहले से कहीं बेहतर है देश को इस चुनौतीपूर्ण समय से निकालने में कर्मचारी भी हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे है जिससे देश उस कठिन दौर से बाहर आ पाया है अतः अब सरकार को देश की बेहतर वित्तीय दशा और कर्मचारियों के योगदान को देखते हुए आगामी बजट सत्र में अवशेष 18 महीने के AREAR का भुगतान कर्मचारियों को कर देना चाहिए इससे वर्तमान सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी | 

इस पत्र के साथ ही आम बजट से पहले कोविद 19 के समय रोके गए जनवरी 2020 से जून 2021 तक पुरे 18 महीने तक के बकाया AREAR की लेकर मांग चर्चा फिर से जोर पकड़ने लगी है | 

YOU MAY ALSO LIE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें