अब उत्तराखण्ड में डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड से कटेगा गाड़ियों का चालान

पहले चरण में 10 डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड लगाए गए

डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड 

उत्तराखंड में भी अब हाईटेक उपकरणों के द्वारा ओवर स्पीड वाहनों पर कंट्रोल कर दुर्घटनाओं में कमी करने की कवायद शुरू की जा चुकी है इसके लिए यातायात पुलिस ने डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड लगाने शुरू कर दिए है इसके पहले चरण में उत्तराखंड में 10 जगहों पर डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड लगाए गए है जिससे लोगो की ओवर स्पीड नकेल कसी जा सकें और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें , ऐसे चालक जो ओवर स्पीड में लिप्त पाए जायेंगे उनका चालान भी किया जायेगा | पुलिस महानिदेशक यातायात की और से ओवर स्पीड के निर्धारण के लिए हाईटेक मशीनों से गतिसीमा की चेतावनी देने के लिए प्रारंभिक चरण में ये डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड लगाए गए है | उत्तराखंड शासन दवरा यातायात निदेशालय के लिए कुल 10 डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड खरीदे गए है जिनमे से एक डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड नैनीताल के थाना कालाढूंगी में दबका के पास कारा रेसॉर्ट पर लगाया गया है जबकि देहरादून ,हरिद्वार और उधम सिंह नगर में तीन तीन डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड लगाए गए है|  

डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड कैसे काम करते है -

डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड में एक रडार आधारित हाईटेक उपकरण सड़क पर लगाया जाता है जब कोई वाहन इस रडार से गुजरता है तो ये स्पीड को नापकर डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड पर प्रदर्शित कर देता है इसके लिए इसके सॉफ्टवेयर में एक निर्धारित गतिसीमा पहले से ही फीड की जाती है जैसे ही कोई वाहन उस गतिसीमा को पार करता है डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड में लाल रंग की लाइट जलने लगती है और सिस्टम उस गाड़ी की फोटो लेकर वाहन स्वामी के मोबाइल पर तुरंत एक चालान भेज  देता है आमतौर पर ये गतिसीमा 20 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है इसके लिए सड़क पर चेतावनी बोर्ड भी लगे होते है | 

वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक  करें -

यातायात निदेशालय उत्तराखंड के अनुसार अभी ये रडार आधारित डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड केवल ट्रायल और लोगो को जागरूक करने के लिए लगाए गए है अभी इनसे चालान नहीं भेजे जा रहे है लेकिन जल्दी ही इनके दवरा चालान भी भेजा जायेगा | 

देहरादून में जगहों पर लगें है डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड -

  • ई०सी० रोड CSD डिपो आराघर के पास 
  • नियाल हिल्स अपार्टमेंट हरिद्वार बाईपास 
  • राजपुर रोड होटल सनराइज के पास 
YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में