प्रधानमंत्री मोदी - परीक्षा पे चर्चा
|
पढ़ाई के दौरान गेम खेलने की आदत कैसे दूर करें |
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रत्येक वर्ष छात्रों से बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा पे चर्चा करते है जिसमे वह अपने अनुभव से छात्र ,अभिभावक और शिक्षक सभी से परीक्षा के तरीके , परीक्षा का तनाव , और इससे जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते है आज फिर से एक बार PPC 2024 का आयोजन प्रगति मैदान में भारत मंडपम, ITPO में किया गया इसमें 2.28 करोड़ छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है |
आज की PPC 2024 के कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार से रहे -
- परीक्षा के दौरान छात्र के साथ परिवार को सहयोग करना चाहिए छात्र के दबाव को कम करने का प्रयास किया जाना चाहिए
- परिवार को अपने बच्चे की तुलना या प्रतियोगिता दूसरे के साथ न करके खुद के साथ करने की आदत डालनी चाहिए , प्रेरणा के साथ आगे बढ़ें
- परीक्षा के थोड़ा पहले वातावरण को हल्का करने का प्रयास किया जाएँ तनाव को कम करने के लिए हल्का फुल्का मजाक या चुटकुले का प्रयोग किया जा सकता है
- कोई प्रश्न का उत्तर याद करने के बाद उसे लिखने की आदत डाले इससे मात्रा शुद्ध करने का अभ्यास होगा शार्पनेस आएगी और लिखने से वह लम्बे समय तक याद रहेगा
- परीक्षा के दिन एकदम नया पेन उपयोग में न लाएं कुछ दिन पहले से जिस पेन का उपयोग कर रहे है उसी पेन का उपयोग परीक्षा में करें इससे आप खुद को सहज स्थिति में अनुभव करेंगे |
- आजकल पढ़ाई के दौरान मोबाइल का उपयोग सामान्य हो गया है ऑनलाइन पढ़ाई करते करते बच्चे बीच में मोबाइल पर गेम भी खेलना शुरू कर देते है गेम खेलने का ये दौर कब मिनट्स से घंटों में बदल जाता है पता ही नहीं चलता है इस आदत को मन की एकाग्रता से बदला जा सकता है ये आत्मनियंत्रण से जुड़ा हुआ पहलु है अपने मन को काबू करने का प्रयास करें |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.