जिलाधिकारी ने कहा स्कूल बंद करें ,अपर मुख्य सचिव शिक्षा का आदेश स्कूल खोलें- जानिए क्या है नियम

बिहार के शिक्षा विभाग में बवाल 

NEVER STOP LEARNING

क्या होगा जब जिला अधिकारी के आदेश और अपर मुख्य सचिव के आदेश में एक दूसरे के प्रति विरोधाभास हो जाये , ऐसे में किसके आदेश को सर्वोपरी माना जाना चाहिए  | बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के अनुपालन में पटना के जिला शिक्षा अधिकारी ने शीतलहर के दौरान भी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया , दूसरी तरफ जिला अधिकारी पटना ने अपने पूर्व के आदेश जिसमे कहा गया था कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय शीतलहर के चलते बंद रहेंगे लेकिन अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के आदेश पर मंगलवार को जब स्कूल खोले गए तो जिलाधिकारी पटना ने इसे अपने आदेश से जारी धारा 144 का उल्लंघन करार दिया जिसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही करने का प्रावधान है इसमें अंतर्गत 6 महीने की जेल और 1000 रूपये जुर्माना या फिर दोनों दिए जा सकते है | 

आज सुबह जब एक मीडिया टीम निरीक्षण करने एक स्कूल पंहुची तो देखा कि स्कूल के अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश में स्कूल तो खोले दिए है लेकिन छात्रों की संख्या शून्य है यानि अध्यापकों ने अपने जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश का अनुपालन किया तो छात्रों ने जिला अधिकारी के आदेश का | अभिभावकों ने बताया की वास्तव में ठण्ड बहुत है और जिलाधिकारी ने मौसम को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूल बंद करने का सही आदेश जारी किया है क्योंकि जान है जहान है | 

माध्यमिक शिक्षा विभाग को लिखे पत्र में जिलाधिकारी ने कहा कि पटना में शीतलहर और तापमान कम होने के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है इसलिए IPC 1973 की धारा 144 के अंतर्गत कक्षा 8 तक के सभी स्कूल , आंगनवाड़ी और कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद रखने का आदेश जारी किया गया है नियमतः ऐसे मामलों में जिनमे जिला दंडाधिकारी के विवेक से धारा 144 के अधीन कार्यवाही करने के पर्याप्त आधार हो , उनमे शीघ्र उपचार या शमन की कार्यवाही करने का अधिकार जिला दण्डाधिकारी को दिया गया है | इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही करने का प्रावधान है इसमें अंतर्गत 6 महीने की जेल और 1000 रूपये जुर्माना या फिर दोनों दिए जा सकते है ,फ़िलहाल अग्रेत्तर कार्यवाही की प्रतीक्षा है | 

YOU MAU ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में