सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शिक्षण और गैर शिक्षण पदों पर निकली भर्ती

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भर्ती 2024 

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में निकली भर्ती 

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ,नैनीताल में अनुबंध के आधार पर शिक्षण और गैर शिक्षण पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है इसमें TGT अंग्रेजी और पीटीआई /PEM -कम मेट्रन के पदों के लिए आवेदन मांगे गए है यदि आप युवा है और मानक के अनुसार इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी है तो ये एक सुनहरा अवसर है | TGT अंग्रेजी और पीटीआई /PEM -कम मेट्रन के पदों के लिए एक एक पद रिक्त है जिसमे  पीटीआई /PEM -कम मेट्रन, अंग्रेजी विषय के लिए निम्न शैक्षिणिक योग्यताएं, वेतनमान और आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार से है -

  • NCERT से रीजिनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन का चार वर्ष का एकीकृत डिग्री कोर्स | 
  • 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ऑनर्स डिग्री | 
  • सीबीएसई द्वारा आयोजित CTET -2 की परीक्षा उत्तीर्ण | 
  • अभ्यर्थी अंग्रेजी भाषा में छात्रों को पढ़ाने की क्षमता रखता हो और अंग्रेजी भाषा में निपुण भी हो | 
  • आयुसीमा 21 वर्ष से कम लेकिन 35 वर्ष सेअधिक न हो | 
  • वेतनमान 44900 रूपये प्रति माह है | 
  • केवल शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को ही चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा | 
  • चयन लिखित और साक्षात्कार के माध्यम से किया जा सकता है|  
  • चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का कोई यात्रा व्यय या अन्य व्यय नहीं दिया जायेगा | 
  • ये भर्ती केवल अनुबंध के आधार पर है | 
  • सभी आवेदन प्रधानाचार्य , सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ,पोस्ट घोड़ाखाल ,जनपद नैनीताल ,पिन कोड 263156 को भेजे जायेगे | 
  • अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ पासपोर्ट साइज फोटो सभी प्रमाण पत्र और एक स्वंय का पता लिखा लिफाफा भेजे , जिसके ऊपर पदनाम लिखा हो | 
  • अधिसूचना की तिथि 20 जनवरी 2024 है इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि अधिसूचना की तिथि से 21 दिन के बाद मानी जाएगी | 
  • पीटीआई /PEM -कम मेट्रन के पद के लिए शैक्षिक योग्यता BPED या इसके समकक्ष उपाधि मानी जाएगी | 
  • अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल घोड़ाखाल आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य सर्फ करें | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में