CBSE EXAM 2024; बदल गया है पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम

CBSE ने नए सैंपल पेपर के सेट रिलीज किये 

CBSE EXAM 2024

CBSE ने वर्ष 2024 की कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के लिए पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम में व्यापक बदलाव  किये है,पूर्व के पेपर पैटर्न से 2024 पेपर पैटर्न काफी अलग बनाया गया है इस बार जो पेपर पैटर्न बनाया गया है उसमे पहले से अधिक विश्लेषणात्मक और कांसेप्ट आधारित प्रश्नों को जगह दी गयी है , पुरे प्रश्नपत्र के आधे प्रश्न बहुविकल्पीय और अतिलघु उत्तरीय जिनके अंक एक या दो होंगें रखे गए है जबकि पहले प्रश्नपत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या कम होती थी | 

CBSE बोर्ड परीक्षा के पेपर उत्तराखंड बोर्ड के पेपर से काफी भिन्न होते है जहाँ उत्तराखंड बोर्ड में प्रश्नो को सीधे सीधे स्पष्ट शैली में पूछा जाता है तो वहीँ पर CBSE बोर्ड में प्रश्नों को घुमा फिराकर पूछा जाता है जिससे छात्र की अपने विषय के प्रति जानकारी , अध्ययन की गहराई और अभिव्यक्त करने की योग्यता का भी पता लगता है अगले एक या दो महीने में प्री बोर्ड परीक्षाएं भी आरम्भ होने जा रही है इन बदले पेपर पैटर्न के आधार पर छात्र न केवल पेपर पैटर्न को समझ सकते है बल्कि इनके अनुसार अपनी पूर्व तैयारी भी कर सकते है | इन बदले पेपर पैटर्न के सैंपल पेपर प्राप्त करने के लिए वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर होमपेज पर Question Bank  विकल्प पर क्लिक करें और यहाँ से Additional practice Questions पर जाएँ यहाँ आपको  Additional practice Questions पेपर दिखाई दे जायेंगे ,आप  इन्हे अपने विषयों के आधार पर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है और अभ्यास कर सकते है , और अधिक जानकारी छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट से भी ले सकते है | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में