विदेशी धरती पर कौन चुन चुनकर मार रहा है भारत के दुश्मनों को ?

पिछले कुछ महीनों में कई भारत विरोधी आतंकवादियों की हुई हत्या 

गुमनाम है कोई 

     विदेशी धरती पर भारत विरोधी आतंकवादियों में पिछले कुछ महीनों में भय का माहौल है क्योंकि भारत से बाहर रहकर भारत विरोधी गतिविधियों और अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले कई बड़े चेहरे को सरेआम गोली मार दी गयी है , ये एक नया ट्रेंड पिछले कुछ महीनों में ही सामने आया है पहले ये ट्रेंड इज़राइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद की पहचान थी कि वो अपने देश के दुश्मनों को विदेशी धरती पर भी मार देती है , लेकिन अब भारत के दुश्मनों को भी कोई सरेआम मार रहा है और ऐसा केवल पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ ही नहीं हो रहा है बल्कि खालिस्तानी अलगाववादियों के साथ भी हो रहा है | 

इसी वर्ष कश्मीर में एक आतंकवादी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी इसके पीछे मोहमद रियाज नामक आतंकवादी का हाथ था जिसे कश्मीर में अबू कासिम कश्मीरी के नाम से जानते थे ,ये एक गुरिल्ला किस्म का आतंकवादी था जो छिपकर हमला करता था और फिर गायब हो जाता था ,जवानों की हत्या के बाद वो पकिस्तान भाग गया था, पिछले हफ्ते पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी से  करीब 150 किलोमीटर दूर एक मस्जिद में अबू कासिम कश्मीरी जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए आया था  अचानक एक अनजान शख्स ने कासिम को चार गोलियां सर में मारी वो अनजान शख्स उसके मरने की तस्दीक करने तक उसके पास रुका रहा फिर भीड़ में गायब हो गया , इसी तरह से कराची के आतंकी संगठन अल बदर के सरगना सैय्यद खालिद रजा जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहता था उसने कश्मीर में रहकर आठ वर्ष तक जिहाद छेड़ रखा था फिर वो पाकिस्तान भाग गया उसकी भी किसी शूटर ने पॉइंट ब्लैंक रेंज पर सर में गोली मारी और निश्चित किया कि खालिद रजा मर जाये | 

इंडिया आर्मी 

इसी फेहरिस्त में करीब पांच महीने पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना बशीर अहमद पीर की हत्या भी पकिस्तान में ही सरेआम गोली मार की गयी थी बशीर भी भारत में मोस्ट वांटेड लिस्ट में  शामिल आतंकवादी था, इसी साल खालिस्तान कमांडो फाॅर्स के आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवड़ को पकिस्तान में , अवतार सिंह खण्डा की ब्रिटेन में ,हरदीप सिंह निज्जर की भी कनाडा मे हत्या सरेआम की गयी है ज्ञात रहे कि ये सब भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे |  

DISCLAIMER-उक्त सभी सूचनाएं इंटरनेट ,अखबार और टी.वी या मीडिया श्रोतों से लेकर संकलित की गयी है, हम किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसी को इसके लिए जिम्मेदार नहीं कह रहे है  | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में