Teachers News: सरकारी स्कूलों के 5000 से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का फार्मूला तैयार

सरकारी और अशासकीय स्कूलों में रखेंगे अस्थायी शिक्षक 

शिक्षकों के रिक्त पदों भरने का फार्मूला तैयार 

      उत्तराखण्ड में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया बहुत धीमी है और प्रमोशन भी वर्षों से अटके हुए है अशासकीय स्कूलों में तो पिछले एक वर्ष से भर्ती प्रक्रिया भी बंद है जिसके कारण सरकारी और अशासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षण व्यवस्था भी पटरी से उतरती दिखाई दे रही है ,पर्वतीय दुर्गम क्षेत्रों में जहाँ शिक्षकों की तैनाती भी बड़ी समस्या है लेकिन अब सरकार ने इसका एक फार्मूला तैयार किया है जिससे शिक्षकों की इस कमी को पूरा किया जा सकेगा | शिक्षा महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी और शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत ने इस फॉर्मूले पर अपनी सहमति दे दी है इसके बाद शिक्षा व्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद की जा रही है | 

इस नयी व्यवस्था में ब्लॉक स्तर पर अनिवार्य योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमे से आवश्यकता के अनुसार उसी ब्लॉक में शिक्षकों को नितांत अस्थाई रूप से सीमित समय के लिए नियुक्ति दी जाएगी , इन शिक्षकों को हाईस्कूल स्तर पर शिक्षण के लिए 200 रूपये प्रति पीरियड और इंटरमीडिएट स्तर के लिए 250 रूपये प्रति पीरियड की दर से मानदेय दिया जायेगा , यदि कोई शिक्षक दिन में छः पीरियड पढ़ाता है तो उसे क्रमश 1200 रूपये और 1500 प्रति दिन के अनुसार देय होगा ये पूरी व्यवस्था स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्य के नियंत्रण में होगी जिसकी पूरी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी ,  ये व्यवस्था सरकारी और अशासकीय दोनों प्रकार स्कूलों में चलाने का प्रस्ताव है | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में