अब सीबीएसई लगवाएगा स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे , इंटर्नल असेसमेंट में भी होगा परिवर्तन

सीबीएसई कक्षा 6 से 12 के विज्ञान विषयों में इंटरनल असेसमेंट में भी करेगा बदलाव  

सीबीएसई   

हाल ही में हुई एक सीबीएसई मीटिंग के मिनट्स में कहा गया कि सीबीएसई सभी विषयों में बेंचमार्किंग और मानकों की समीक्षा के लिए एक फ्रेमवर्क डेवलप करेगा जिससे इंटरनल असेसमेंट में कन्सिस्टेन्सी और सुचिता को बेहतर तरीके से निर्धारित किया जा सकें साथ ही साथ परीक्षा परिणाम में असमानता और छात्रों के असंतोष को लेकर जो मुद्दे है वो भी हल किये जा सकें और सीबीएसई कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विज्ञान विषय के इंटरनल असेसमेंट में होने वाली असंगति के समाधान के लिए एक योजना बनाने पर भी विचार कर रहा है  | 
इस प्रस्ताव में 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में पहले 30 प्रतिशत के अनुपात में कुछ चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर तथा बाद में सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी है जिनमे संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग करना भी शामिल है जिससे परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों को रोका जा सकें | इन सीसीटीवी कैमरे का आंशिक खर्च सीबीएसई अपने आप वहन भी करेगा साथ ही सीबीएसई मुख्यालय पर एक डाटा बैंक भी बनाने पर विचार कर रहा है जिसमे सभी एफिलिएटेड स्कूलों का डाटा एकत्र किया जा सकें इसके लिए स्कूलों में मूलभूत टेक्निकल सुविधाएँ जुटाना , उनको क्रियान्वित करना और स्कूलों को आईटी सिस्टम एफिशन्सी बनाना भी प्रस्ताव में शामिल है | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-



 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में