VIRAL VIDEO -TC मांगने पर प्रिंसिपल ने अध्यापकों के साथ मिलकर छात्र को पीटा

छात्र और प्रिंसिपल के बीच फीस को लेकर हुआ था विवाद


स्कूल का झगड़ा  


मीडिया में आजकल एक वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र से वायरल हो रहा है जिसमे एक छात्र और प्रिंसिपल के बीच पहले तो तीखी बहस होती दिखाई देती है उसके बाद प्रिंसिपल और उसके अध्यापक मिलकर उक्त छात्र को पीट देते है ये सारी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो जाती है और किसी ने इस वीडियो क्लिप को वायरल भी कर दिया है | मामला फीस को लेकर बताया जा रहा है जिसमे कक्षा 11 का ये छात्र कक्षा में फेल होने के बाद अपनी TC लेने के लिए स्कूल जाता है लेकिन स्कूल उससे बकाया फीस मांग रहा है जबकि छात्र ये दावा कर रहा है कि उसने स्कूल कार्यालय में अपनी बकाया सभी फीस जमा कर दी है लेकिन अब वह इस स्कूल में नहीं पढ़ना चाहता है इसलिए उसे TC काटकर दी जाए वहीँ प्रिंसिपल छात्र को फीस जमा करने के लिए कह रहे है कि फीस जमा नहीं करने तक स्कूल TC नहीं दे सकता है इस बीच बातचीत बहस में बदल जाती है और अन्य दो अध्यापकों के साथ मिलकर प्रिंसिपल साहब छात्र को पीट देते है पीटने के निशान भी छात्र के शरीर पर दिखाई दे रहे है ऐसा रिपोर्ट में बताया जा रहा है इसी बीच छात्र भी प्रिंसिपल को झटका देता है तो प्रिंसिपल साहब भी गिर जाते है छात्र का ये भी आरोप है कि अध्यापक उसे हर समय जातिसूचक शब्दों से बेइज़्ज़त करते रहते है स्कूल में लगें CCTV कैमरे में सारी घटना दर्ज हो जाती है | 

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

फिलहाल मेडिकल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वो दोनों पक्षों के दावें की जाँच की जा रही है वायरल वीडियो में दोनों पक्ष चिल्लाते दिख रहे है कुछ फुटेज मारपीट की भी है  | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में