राइट टू इग्नोर- ऑफिस टाइम के बाद मत उठाइए बॉस का फ़ोन- इस देश ने दिया अधिकार

राइट टू डिसकनेक्ट और राइट टू इग्नोर का अधिकार मिला इस देश में 


राइट टू इग्नोर या राइट टू डिसकनेक्ट 


प्रत्येक देश में ऑफिस टाइम को फिक्स रखा गया है लेकिन फिर भी कई बार ऑफिस से घर पहुँचते ही मोबाइल बज उठता है और बॉस का कॉल है अगर नहीं उठाया तो और बड़ी आफत और अगर उठा लिया तो फिर ऑफिस के समय के बाद भी काम करना पड़ेगा ऐसे में किसी कर्मचारी के निजी जीवन की निजता खतरे में बनी रहती है | 

ऑस्ट्रेलिया ने अपने कर्मचारियों की निजता का सम्मान करते हुए ये कानून पास किया है कि अब ऑफिस टाइम के बाद अब किसी भी कर्मचारी को ऑफिस से आने वाली कॉल लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है यहाँ के नए सेवा नियमों के अनुसार जब वेतन 9 घंटे का है तो कर्मचारी को 24 घंटे काम के लिए उपलब्ध रहने को बाध्य करना उसके साथ अन्याय है इस नियम के अनुसार पैड वर्किंग टाइम के बाद कर्मचारी ऑफिस से आने वाले मैसेज , ईमेल या फैक्स और फ़ोन कॉल को लेने से मना कर सकता है इसे राइट टू इग्नोर या राइट टू डिसकनेक्ट कहा गया है इस नियम में ये भी लिखा गया है कि इसका उदेश्य काम के घंटे और निजी जीवन के बीच संतुलन कायम रखना है |  


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में