इस राज्य में सरकारी शिक्षक करेंगे अब भिखारियों की भी गिनती
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
पढ़ाई से अलग सब कुछ करवाएंगे शिक्षक से ,फिर रिजल्ट ख़राब होने पर शिक्षक ही दोषी
शिक्षक करेंगे अब भिखारियों की भी गिनती |
शिक्षक को समाज में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाता है क्योंकि उस पर योग्य और ईमानदार भविष्य की बुनियाद तैयार करने की जिम्मेदारी होती है लेकिन अब सरकार को शिक्षक से हर वो काम लेना चाहती है जो उसके विद्यालय की ड्यूटी से अलग है या जो उसके नियुक्ति दायित्व में नहीं है जैसे जनगणना , मिड डे मील परियोजना , पशु गणना , शराब की दुकान चेक करने की ड्यूटी , सामूहिक विवाह समारोह में भोजन परोसने की ड्यूटी और शिव महापुराण कथा की व्यवस्था में ड्यूटी और भिखारी गणना , जी हाँ , भिखारी गणना , अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सरकारी शिक्षकों को भिखारी खोजने की ड्यूटी पर भी लगा दिया गया है |
मध्य प्रदेश के ग्वालियर प्रशासन ने सरकारी शिक्षकों समेत शिक्षा विभाग से जुड़े अनेक कर्मचारियों की ड्यूटी सड़क और चौराहे पर भिखारियों को खोजने में लगा दी है जिसके लिए बाकायदा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आदेश जारी किया गया है इस आदेश के क्रमांक 4779 के अनुसार इसमें महिला और बाल विकास विभाग के एक विशेष अभियान की बात लिखी गयी है इस आदेश में ग्वालियर जनपद के हायर सेकण्डरी स्कूलों के कुछ प्रधानाचार्यों और कर्मचारियों समेत कुल दस शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों के नाम है जब ये बात शिक्षक संगठनों तक पहुंची तो इसका विरोध शुरू हुआ और इस आदेश ने सभी को अचंभित कर दिया है |
इस आदेश से पहले भी मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी शराब की दुकान चेक करने ,सामूहिक विवाह समारोह में भोजन परोसने और शिव महापुराण कथा में भी लगाई जा चुकी है लेकिन अब भिखारियों की गिनती के आदेश ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश
- उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे
- भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़
- प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000 किलोग्राम चावल
- उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.