लोकसभा आम चुनाव 2024- चुनाव के बाद ईवीएम मशीन जमा करते समय हुई शिक्षक की मौत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गर्मी ने ले ली एक मतदान कर्मी शिक्षक की जान
गर्मी ने ले ली एक शिक्षक की जान
लोकसभा आम चुनाव 2024 अब अपने अंतिम दौर में है तो गर्मी भी अपने चरम पर पहुंचने वाली है जहां मैदानी भागों में अभी तक बारिश की कोई उम्मीद भी नहीं है और मानसून आने में भी अभी समय है तापमान दिन के समय 45 डिग्री से भी ऊपर जाने को तैयार है ऐसे में चुनाव ड्यूटी करना और चुनाव ड्यूटी के बाद काउंटर पर भारी भीड़ को झेलते हुए मतदान सामग्री और ईवीएम मशीन को जमा करना कितना मुश्किल काम होता है ये बात वो लोग जानते है जो चुनाव प्रणाली में मतदान पार्टी की भूमिका निभाते है |
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में चुनाव के बाद जब मतदान पार्टी मतदान सामग्री जमा करने के लिए काउंटर पर पहुंची तो गर्मी के कारण सामान जमा करते हुए एक शिक्षक सुरेंद्र कुमार उपाध्याय नीचे गिर गए तो आस पास के शिक्षक कर्मचारियों ने उसे तुरंत उठाकर हेल्प डेस्क के डॉक्टरों के पास पहुँचाया , तबियत बिगड़ते देखकर हेल्प डेस्क ने उस शिक्षक को जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जहाँ पर भी उचित इलाज ना मिलने पर पीड़ित शिक्षक को एक दूसरे चिकित्सालय में भेजा गया जहाँ उनकी मृत्यु हो गयी |
शिक्षक संघ ने काउंटर पर फैली अव्यवस्थाओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है काउंटर पर बहुत भीड़ थी , पंखे और बैठने के लिए कुर्सी तक भी व्यवस्था नहीं थे, पीने के पानी के बूथ भी बहुत कम थे एक एक काउंटर पर 20 से भी अधिक मतदान बूथ की मतदान सामग्री जमा हो रही थी जिसके कारण भारी अव्यवस्था फैली हुई थी सभी लोग गर्मी और भीड़ को संभालने के तरीके से परेशान दिखाई दे रहे थे , इन सब को देखकर शिक्षक संघ ने चुनाव आयोग को शिकायत करने का निर्णय लिया है और साथ ही शिक्षक के परिवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी अनुग्रह धनराशि देने के लिए भी जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखा है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश
- उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे
- भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़
- प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000 किलोग्राम चावल
- उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.