CBSE स्कालरशिप 2023 - सिंगल गर्ल चाइल्ड
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
CBSE स्कालरशिप 2023 - सिंगल गर्ल चाइल्ड की अंतिम तारीख बढ़ी
CBSE स्कालरशिप 2023 - सिंगल गर्ल चाइल्ड |
सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की स्थापना 3 नवम्बर 1962 को हुई थी। सीबीएसई भारत में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है और इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्रक्रिया को मानकीकृत करना और सुनिश्चित करना है कि छात्रों को योग्यता और ज्ञान का एक साझा मानक प्राप्त हो। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दे रहा है हर महीने 500 रूपये छात्रवृति पाने का एक और अवसर ,सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख में वृद्धि कर दी है , अब इस तारीख को बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 कर दिया गया है,सीबीएसई की इस छत्रवृत्ति योजना के अंतर्गत एक मात्र बालिका के माता पिता होने पर आप की पुत्री को सीबीएसई लगातार दो वर्ष तक 500 रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी इसमें अगर कोई जुड़वाँ बहनें भी है तो उस दशा में भी इसे सिंगल गर्ल चाइल्ड ही माना जायेगा |
सीबीएसई की इस योजना के तहत आवेदित छात्रा ने कक्षा 10 की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध किसी स्कूल से उत्तीर्ण की हो और वह छात्रा इस समय कक्षा 11 की छात्रा हो तथा अपने माता पिता की इकलौती संतान हो वो ही बालिका इस योजना में आवेदन कर सकती है \ यह छात्रवृत्ति बालिका को अधिकतम दो वर्ष के लिए दी जाती है यदि कोई छात्रा दूसरे वर्ष भी इसके लिए आवेदन करना चाहती हो तो उसे इसके लिए कक्षा 11 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अर्जित कर कक्षा 12 में प्रवेश लेना होगा | इच्छुक अभ्यर्थियों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी को दोबारा देखना चाहिए |
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार इस छात्रवृत्ति के स्कूल वेरिफिकेशन का कार्य 07 नवम्बर 2023 तक पूरा किया जाना है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.