उत्तराखंड के छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
जापान, जर्मनी और आयरलैंड में मिलेगी नौकरी
![]() |
विदेश में रोजगार |
विदेश रोजगार प्रकोष्ट अगले सप्ताह इन नौकरियों के लिए प्रक्रिया शुरू करने वाला है जिनमे यूनाइटेड किंगडम , जापान जर्मनी और आयरलैंड के लिए उत्तराखंड सरकार के पास डिमांड आयी है लेकिन इसमें उन्ही सुयोग्य छात्रों को अवसर मिलेगा जो जिला सेवा योजन कार्यालय में पंजीकृत है |
उत्तराखंड सरकार ने कई देशों की कई बड़ी कंपनियों के साथ MOU हस्ताक्षर किये हुए है फिर इन कंपनियों की भी एजेंसियां है जो विदेशों में रोजगार के लिए छात्रों का चयन करती है और उन देशों की बोली जाने वाली भाषा की ट्रेनिंग भी देती है ,इन्ही के माध्यम से नर्सिंग कोर्स के इच्छुक छात्र जिन्होंने अपनी सरकार पोर्टल पर अपना नाम पंजीकृत किया हुआ है उनके लिए ये एक बड़ा अवसर है |
आवेदन के बाद चयनित छात्रों को कौशल विकास और सेवायोजन विभाग के विदेश रोजगार प्रकोष्ट सहसपुर देहरादून में विदेशी भाषा की ट्रेनिंग भी दी जाएगी इसके बाद एक अंतिम परीक्षा होगी और राज्य सरकार चयनित लोगों को विदेश भेजने का काम करेगी , इसके लिए 50 वर्ष तक के मेडिकल फील्ड के अनुभवी व्यक्ति आवेदन कर सकते है इसकी फीस एक लाख बीस हजार रूपये है | यूनाइटेड किंगडम , जापान, जर्मनी और आयरलैंड जाने के लिए इस कोर्स की फीस को बैंक से लोन के रूप में भी लेकर चुकाया जा सकता है , आवेदन प्रक्रिया के लिए आपको शुरू में अपनी सरकार ऑनलाइन पोर्टल अपना नाम और अपनी डिटेल्स सबमिट करते हुए पंजीकरण करना अनिवार्य है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- स्कूलों की पंजिका में छात्रों के नाम के सामने उनकी सामाजिक पृष्टभूमि ना लिखें ?
- अनोखी खगोलीय -चन्द्रग्रहण के साथ हंटर मून भी देखें
- NCERT की पुस्तकों में छात्र अब इंडिया की जगह पढ़ेंगे भारत
- NPS को अधिक आकर्षक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने गठित की समिति
- सरकारी सेवक को अपराध की सजा पाने पर भी बर्खास्त नहीं किया जायेगा बल्कि
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.