विद्यालय समय सारिणी,अवकाशों में प्रस्तावित संशोधनों पर अध्यापकों के सुझाव आमंत्रित

चित्र
अभिभावकों , छात्रों और संस्थाध्यक्षों से भी मांगे गए सुझाव  सुझाव आमंत्रित  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

कैसे हो सकते है आपके फ़ोन से आपके निजी फोटो और वीडियो लीक

सतर्कता और जानकारी ही बचाव है 

अपने फ़ोन के डेटा को सुरक्षित रखें 

    स्मार्ट फ़ोन ने जीवन को जहाँ सरल और सहज बनाया है वही इंटरनेट की सुलभता ने जीवन को एश्वर्यपूर्ण, आरामदायक भी बनाया है और दुनिया तक आपकी पहुँच को आपकी उँगलियों पर लाकर रख दिया है लेकिन हर एक बात का दूसरा पक्ष भी होता है वैसे ही इंटरनेट और स्मार्टफोन के संयोग से आपकी जरा सी लापरवाही या जल्दबाज़ी के कारण आप भारी परेशानी में भी पड़ सकते है , अभी हाल ही में जालन्धर पंजाब के एक नवदम्पत्ति की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई है , उनकी निजता का सम्मान करते हुए इस बारे में ज्यादा लिखना उचित नहीं है लेकिन स्मार्टफोन पर आपका एक क्लिक कितनी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है ,ये वायरल वीडियो का इसका नवीन उदाहरण है , अपने स्मार्टफोन को सतर्कता से उपयोग करें ,पासवर्ड प्रोटेक्शन की गोपनीयता को हर कीमत पर बनाये रखें , जानकारी और सतर्कता ही बचाव है | 

कई बार मन में ये विचार भी आता है कि अपने फ़ोन से कैसे अपने ही वीडियो और फोटो लीक होकर वायरल हो जाते है और इससे कैसे बचा जा सकते है |आइए, जाने कुछ सावधानियां -

थर्ड पार्टी एप ; गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप है जो आपको कैशबैक या किसी और लाभ का लालच देते है और कई यूज़र्स उन एप के बारें में बिना कुछ पढ़े ही उन्हें अपने फ़ोन की वीडियो गैलरी और मैसेज सेक्शन तक में एक्सेस दे देते है इस तरह से इन ऐप्स को आपके फ़ोन की गैलरी तक पहुंचने का लीगल राइट मिल जाता है और आपकी निजता सार्वजानिक होने खतरा बन जाता है , किसी भी पॉप अप को क्लिक करने से पहले घ्यान से पढ़ें तभी उसे एक्सेस दें  | 

पुराना फ़ोन बेचने से भी है खतरा; जब भी आप अपना पुराना फ़ोन बेचे तो इस बात को लेकर आश्वस्त हो जाएँ कि आपने अपने फ़ोन को फैक्ट्री रिसेट कर लिया हो और पिछला सभी डेटा डिलीट हो गया हो , क्योंकि आजकल ऐसे एप बाजार में मौजूद है जो डिलीट पिक्चर को भी दोबारा रिस्टोर कर देते है | 

क्लाउड स्टोरेज पर डेटा सेव करने से बचे; हममे से कई लोग अपने डेटा को जीमेल गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स या वॉल्ट जैसे किसी एप पर सेव कर लेते है इस प्रकार के कृतित्व आपको परशानी में डाल सकते है | 

सुरक्षित पासवर्ड और पिन का उपयोग करें: अपने फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए, एक मजबूत पासवर्ड या पिन का उपयोग करें ताकि कोई अनधिकृत रूप से आपके फ़ोन में पहुँच न सके।

बायोमेट्रिक लॉक का उपयोग करें: यदि आपके फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर या फेस आईडेंटिफिकेशन है, तो उन्हें इस्तेमाल करें, क्योंकि ये एक और सुरक्षा स्तर प्रदान करते हैं।

फ़ोन को बैकअप करें: अपने निजी फ़ोटो और वीडियो को नुकसान से बचाने के लिए फ़ोन के डेटा को नियमित रूप से बैकअप करें, जिससे कि अगर कुछ होता है, तो आप उन्हें फिर से प्राप्त कर सकें।

टूफ़ स्क्रीन लॉक का उपयोग करें: अपने स्मार्टफ़ोन पर टूफ़ स्क्रीन लॉक (जैसे कि पैटर्न लॉक, पिन या पासवर्ड) का उपयोग करें ताकि कोई बिना आपकी अनुमति के फ़ोन का उपयोग नहीं कर सके।

अपडेट्स को लागू करें: अपने फ़ोन की ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन को नियमित रूप से अपडेट करें, क्योंकि ये नवीनतम सुरक्षा पैच और फ़िक्स प्रदान कर सकते हैं।

दूसरों को अपने फ़ोन का उपयोग न करने दें: अपने फ़ोन को दूसरों के साथ साझा न करें, और खासकर सार्वजनिक स्थानों पर अपने फ़ोन को अनधिकृत उपयोग से बचाएं।

एक्स्प्लिसिट कंटेंट को सुरक्षित रखें: यदि आपके पास संविदानिक या व्यक्तिगत चित्र और वीडियो हैं, तो उन्हें किसी भी सुरक्षित फ़ोल्डर या एप्लिकेशन में स्टोर करें, और अपने फ़ोन पर किसी दूसरे के साथ इन्हें साझा न करें।

ऑनलाइन सुरक्षा पर सतर्क रहें: अपने सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन खातों की सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड और दो चरणीय प्रमाणीकरण (Two-Factor Authentication) का उपयोग करें।

डिवाइस खो जाने पर तुरंत रिपोर्ट करें: अगर आपका फ़ोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो तुरंत अपने मोबाइल ऑपरेटर और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दें।

सुरक्षा एप्लिकेशन्स का उपयोग करें: कुछ सुरक्षा एप्लिकेशन्स उपलब्ध होते हैं जो आपके निजी फ़ोटो और वीडियो को एन्क्रिप्ट करके रख सकते हैं और उन्हें सुरक्षित तरीके से स्टोर कर सकते हैं।

फ़ोन का डेटा चोरी होने पर मिल सकते है ये संकेत-

और अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात जो हम सबको ध्यान रखनी होती है कि कैसे आपका फ़ोन आपको संकेत देता है कि आपका डेटा या फ़ोन किसी और डिवाइस पर लिंक भेज रहे है , यदि आपको महसूस हो कि अचानक आपके फ़ोन की बैटरी तेज़ी से एग्जॉस्ट हो रही है या आपका नया फ़ोन भी बहुत देरी से रेस्पॉन्ड कर रहा है या उसकी स्पीड अचानक बहुत कम हो जाती है या फिर बार बार आपके फ़ोन का फ्रंट कैमरा बिना आपके ऑन किये भी ऑन हो रहा है तो आपको तुरंत अपने फ़ोन के जीमेल अकाउंट के पासवर्ड बदल देने चाहिए और थर्ड पार्टी ऐप को डिलीट कर देना चाहिए क्योंकि ये संकेत आपको खतरे में डाल सकते है , विशेषत: .apk वाले ऍप को अपने फ़ोन में स्टोरेज करने से बचना चाहिए , इसके अतिरिक्त भी अनेक तरीके हो सकते है जो आपको ये सब बता सकते है इसलिए सावधान रहे सतर्क रहे |


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें