देहरादून के जाम से मुक्ति के लिए अब लागू हो सकता है दिल्ली मॉडल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
देहरादून में भी होगी लागू ऑड ईवन ट्रैफिक व्यवस्था
लागू ऑड ईवन ट्रैफिक व्यवस्था |
आमतौर पर देहरादून के जाम से हम सभी लोग परिचित है , देहरादून के राजपुर रोड से अन्तराज्य बस स्टॉप(ISBT) तक का सफर सुबह के समय तीस मिनट में तय किया जा सकता है लेकिन शाम के समय यही दूरी तय करने में डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय लगता है और अगर आप वीकेन्ड पर शाम को जाये तो फिर दो घण्टे से ज्यादा समय मानकर चले |
उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने जाम से मुक्ति के लिए शहर की जनता से सुझाव मांगे है अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो देहरादून में भी जल्दी ही ऑड ईवन ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी , पुलिस के एक उच्चाधिकारी ने हाल ही में फेसबुक लाइव के माध्यम से शहर के लोगों से सीधे संवाद किया है जिसमे शहर के सबसे व्यस्तम इलाकों में हाई ट्रैफिक का समाधान निकालने के लिए सुझाव मांगे थे जिसके बाद उन्होंने वाहनों के लिए ऑड ईवन ट्रैफिक व्यवस्था की बात रखी , इसका मतलब है कि देहरादून शहर में एक दिन ऑड नंबर वाले वाहन ही चलेंगे ,दूसरे दिन इवन नंबर वाले वाहन ही चलेंगे , इसके लिए आम जान, व्यापारी वर्ग , अभिभावकों के सुझाव के परीक्षण और समीक्षा के बाद ही निर्णय लिया जायेगा |
पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा कि ऑड ईवन ट्रैफिक व्यवस्था के लागू होने पर आवश्यक सेवा , व्यावसायिक वाहन ,अभिभावकों के वाहन ,बाहरी जिलों से और राज्यों से आने वाले टूरिस्ट वाहनों को छूट दी जाएगी , इसके साथ साथ पार्किंग समस्या , रास्ते के चौड़ीकरण और अवैध कब्जे के लिए भी कार्यवाही की जायेगी ,शहर में जेब्रा क्रॉसिंग, और चोराहों के लेफ्ट टर्न को फ्री रखने के लिए विचार किया जायेगा |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए परिषद ने किये नए सिलेबस पर आधारित मॉडल पेपर्स
- पारसियों का देश पर्शिया कैसे बन गया ईरान
- क्या आप भी लगाते है ड्रीम-11 पर पैसा , कृपया ध्यान दें
- सीबीएसई परीक्षा 2024 के लिए अर्थशास्त्र विषय के परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तर
- शैक्षिक उन्नति का नवाचार- क्या है बुलावा टोली
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.