शिक्षा से जुडी जानकारी हेतु सरकार ने जारी किये पोर्टल
|
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन |
यूजीसी का उत्साह पोर्टल
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानि यूजीसी के चेयरमैन श्री एम जगदीश ने 16 मई को उत्साह पोर्टल लांच किया है उत्साह पोर्टल (अंडरटेकिंग ट्रांस्फ़ॉर्मेटिव स्ट्रेटेजी एंड एक्शन इन हायर एजुकेशन) को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार और अनुरूप तैयार किया गया है इसके माध्यम से उच्च शिक्षा से जुडी जानकारियों के साथ साथ कॉलेज और विश्वविद्यालय से सम्बंधित जानकारियां भी छात्रों के लिए पोर्टल पर दी जायेंगी इस पोर्टल को छात्रों और अभिभावकों के साथ साथ कॉलेज की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ही बनाया गया है जिससे त्वरित रूप से सूचनाएं प्रसारित की जा सकें और अधिकतम छात्रहित के उदेश्यों को प्राप्त किया जा सकें |
उत्साह पोर्टल पर मिलेगी ये जानकारियां
यूजीसी के चेयरमैन श्री एम जगदीश ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्साह पोर्टल के शुरू होने से छात्रों को कॉलेज और विश्वविद्यालय में होने वाली भर्ती प्रक्रिया से लेकर शिक्षा से जुडी जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी इस पोर्टल के आधार पर छात्र भारतीय दर्शन पर आधारित पढ़ाई , कोर्स करिकुलम , डिजिटल लर्निंग ,आउटकम और रिजल्ट से जुडी सूचनाएं ,कौशल विकास ,स्टार्टअप्स , इंटर्नशिप,स्कॉलरशिप ,प्लेसमेंट , विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश और कोर्स और फीस की डिटेल्स के साथ साथ उनके परीक्षा परिणाम का पिछले रिकॉर्ड भी उत्साह पोर्टल के माध्यम से देखा जा सकेंगे |
उत्तराखण्ड सरकार का समर्थ पोर्टल
उत्तराखण्ड की उच्च शिक्षा को पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास करते हुए इस बार सभी राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही होंगे ,इसमें प्रत्येक छात्र और छात्रा को प्रवेश के लिए एक साथ 10 महाविद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मिलेगी, शैक्षिक सत्र 2023 -2024 के प्रथम सेमस्टर में प्रवेश प्रक्रिया 25 मई से शुरू कर दी गयी है जबकि कक्षाओं का विधिवत संचालन 10 जुलाई से शुरू होगा ,उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए कॉमन पोर्टल बनाया है |
समर्थ पोर्टल में सरकार ने 9 मोडुअल शुरू किये है जिसमे एडमिशन , नियुक्ति ,एम्प्लॉय मैनेजमेंट ,लीव मैनेजमेंट ,करियर एडवांस मैनेजमेंट ,लीगल केस मैनेजमेंट ,कोर कम्युनिकेटिव सिस्टम , ओर्गनइजेशन स्ट्रक्टचर , सिस्टम ,यूजर मैनजमेंट अदि शामिल है |
YOU MAY ALSO LIKE IT -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.