सब देख रहा है परिवहन विभाग उत्तराखण्ड
सावधान (क्या ई -परिवहन उत्तराखण्ड की और से आपको भी आया है ये SMS)
उत्तराखण्ड परिवहन विभाग भेज रहा है वाहन चालकों को SMS -
जब कभी आप दिन के समय भीड़ भाड़ वाली सड़क पर रात या तड़के सवेरे ड्राइविंग करते है तो मन में आता होगा कि आज तो सड़क पर कोई भी नहीं है एक बार अपनी गाड़ी को इस सड़क पर भी 90 या 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाकर देखा जाये या फिर आज इस सड़क पर भी जल्दी से टाइम कवर कर लिया जाये या इस सड़क पर गाड़ी की गति बढ़ाकर आनंद लिया जाये आज तो ट्रैफिक पुलिस भी नहीं देख रही है कौन सा चालान कर लेगी लेकिन ये गति आपका जीवन दांव लगा सकती है ,सतर्क रहे ,सावधान रहे ,क्यूकि शहर में तीसरी आंख आपको लगातार देख रही है | उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने देहरादून में सड़क स्पीड नापने वाले स्पाई कैम जगह जगह पर लगाए है जो आपकी रफ़्तार को लगातार देख व नोटिस कर पुलिस या परिवहन को अपडेट भेज रहे है , जहाँ से आपके गाडी के पंजीकृत नंबर से आपका फ़ोन नंबर निकाला जाता है फिर उस फ़ोन नंबर पर SMS अलर्ट भेजा जाता है ,इसी संदर्भ में उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने आपका जीवन और पैसा दोनों बचाने के लिए एक SMS अलर्ट मुहिम शुरू की है जिसके अंतर्गत यदि आपकी गाड़ी की गति गतिसीमा को पार करती है तो आपके पंजीकृत फ़ोन नंबर पर ट्रैफिक पुलिस या RTO ऑफिस एक SMS भेजता है जिसमे आपको अपनी गति को सीमित रखने को कहा जाता है |
एक चालक के रूप में हमे एक सुपर सिटीजन की भूमिका को निभाते हुए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ,जीवन अमूल्य है | अगर आपको ये SMS दो या दो से अधिक बार आया है तो आपको E - परिवहन की वेबसाइट पर जाकर अपने ई -चालान की जानकारी लेते रहना चाहिए ,ऐसा नहीं करने से आप एक बड़ी समस्या में फंस सकते है |
![]() |
SMS अलर्ट |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.