अब एक साथ करें दो दो विषयोँ में Ph.D

 नयी शिक्षा नीति 2020 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)

नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इस शैक्षणिक सत्र 2023 से कई बदलाव करने जा रहा है इसके अंतर्गत अब योग्यताओं को पूरा करने वाले विद्यार्थी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एक साथ दो या दो से अधिक विषयों में Ph.D करने का मौका देगा , चार वर्षीय ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रमों का संचालन करने वाले संस्थान इसके तहत Ph.D कोर्स के लिए भी एडमिशन ले सकते है , Ph.D  के लिए ये नियम सत्र 2023 - 2024 से ही आरम्भ किया जायेगा , कोई भी कॉलेज जिनकी डिग्री उच्च शिक्षण संस्थानों की और से दी जाती है वह भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशा निर्देशों के आलोक में Ph.D कार्यक्रम शुरू कर सकते है | 

नए नियमों के अनुसार Ph.D में एडमिशन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा , परीक्षा में न्यूनतम 50 अंक लाना अनिवार्य है , नए नियमों के अनुसार Ph.D में दाखिले के लिए परीक्षार्थी को 70 प्रतिशत लिखित में और 30 प्रतिशत अंक साक्षात्कार में लाने के बाद ही मेरिट में स्थान मिल सकेगा , Ph.D कोर्स पूरा करने की अवधि 3 वर्ष होगी जबकि अधिकतम इसे 6 वर्ष में पूरा किया जा सकेगा | 

दिल्ली विश्वविद्यालय भी कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट के माध्यम से Ph.D कोर्स में एडमिशन की योजना बना रहा है ये एग्जाम NTA के द्वारा आयोजित करवाए जा सकते है इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) जल्दी ही अधिसूचना जारी करेगा | 

YOU MAY ALSO LIKE IT -

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में