सीबीएसई ने रद्द की देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता , उत्तराखंड का भी एक स्कूल शामिल

उत्तराखंड के देहरादून का भी एक स्कूल शामिल 

सीबीएसई ने रद्द की देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देशभर के अलग अलग राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है सीबीएसई के सचिव के अनुसार इन स्कूलों में नियमविरुद्ध आचरण करने आरोप है सीबीएसई के अनुसार जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है उनमे डमी छात्रों को प्रवेश देने और अयोग्य उम्मीदवारों को एडमिशन देने के पुख्ता प्रमाण प्राप्त हुए है सीबीएसई समय समय पर अपने अफीलिएटेड सभी स्कूलों में औचक निरिक्षण करता रहता है इस बार के औचक निरीक्षण में इन बीस स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गयी है जबकि दिल्ली , पंजाब और असम के तीन स्कूलो की मान्यता को डाउन ग्रेड किया गया है | 

क्या होता है डमी प्रवेश -

डमी प्रवेश का अर्थ है बिना स्कूल को अटेंड किये परीक्षा में बैठना , डमी प्रवेश में छात्र स्कूलों में प्रवेश तो ले लेते है लेकिन इस अवधि में स्कूलों में जाने के बजाय ये छात्र बाहर जाकर किसी प्राइवेट कोचिंग सेंटर से तैयारी करना शुरू कर देते है इसके बदले में ये अभिभावक स्कूलों को अधिक फीस पे करते है जिससे कोचिंग सेंटर और स्कूल दोनों खुश हो जाते है क्यूकि छात्र अधिक अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण भी कर लेता है लेकिन ये सीबीएसई के करिकुलम का उल्लघन है उसके नियमों के विरुद्ध है | 
इन स्कूलों की मान्यता हुई रद्द -
  1. सिद्धार्थ  पब्लिक स्कूल दिल्ली 81 
  2. नेशनल पब्लिक स्कूल दिल्ली 40 
  3. चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली 39 
  4. भारत माता सरस्वती बाल मंदिर दिल्ली 
  5. लॉयल पब्लिक स्कूल बुलंदशहर 
  6. ट्रिनिटी वर्ल्ड कॉलेज गौतमबुद्धनगर 
  7. क्रेसेंट कान्वेंट स्कूल गाजीपुर 
  8. राजस्थान के तीन स्कूल 
  9. छत्तीसगढ़ के दो स्कूल 
  10. महाराष्ट्र के डॉन स्कूल 
  11. केरल के दो स्कूल 
  12. उत्तराखंड देहरादून का ज्ञान आइंसटीन इंटरनेशनल स्कूल देहरादून  

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में