सीबीएसई ने रद्द की देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता , उत्तराखंड का भी एक स्कूल शामिल
उत्तराखंड के देहरादून का भी एक स्कूल शामिल
![]() |
सीबीएसई ने रद्द की देशभर के 20 स्कूलों की मान्यता |
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देशभर के अलग अलग राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है सीबीएसई के सचिव के अनुसार इन स्कूलों में नियमविरुद्ध आचरण करने आरोप है सीबीएसई के अनुसार जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गयी है उनमे डमी छात्रों को प्रवेश देने और अयोग्य उम्मीदवारों को एडमिशन देने के पुख्ता प्रमाण प्राप्त हुए है सीबीएसई समय समय पर अपने अफीलिएटेड सभी स्कूलों में औचक निरिक्षण करता रहता है इस बार के औचक निरीक्षण में इन बीस स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गयी है जबकि दिल्ली , पंजाब और असम के तीन स्कूलो की मान्यता को डाउन ग्रेड किया गया है |
क्या होता है डमी प्रवेश -
- सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल दिल्ली 81
- नेशनल पब्लिक स्कूल दिल्ली 40
- चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली 39
- भारत माता सरस्वती बाल मंदिर दिल्ली
- लॉयल पब्लिक स्कूल बुलंदशहर
- ट्रिनिटी वर्ल्ड कॉलेज गौतमबुद्धनगर
- क्रेसेंट कान्वेंट स्कूल गाजीपुर
- राजस्थान के तीन स्कूल
- छत्तीसगढ़ के दो स्कूल
- महाराष्ट्र के डॉन स्कूल
- केरल के दो स्कूल
- उत्तराखंड देहरादून का ज्ञान आइंसटीन इंटरनेशनल स्कूल देहरादून
- 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पदोन्नति के लिए हाई कोर्ट से मिली राहत
- उत्तराखंड के पुरोला के बाद अब धारचूला में उपजा तनाव
- शिक्षक साथी की हत्या पर, शिक्षक संघ हुआ एक जुट , माँगा एक करोड़ का मुआवजा
- इस राज्य के बच्चे गणित में सबसे होशियार-NCERT सर्वे
- जींस टीशर्ट नहीं पैंट शर्ट पहने अध्यापक- इस राज्य ने जारी की गाइडलाइन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.