अब छात्र BA डिग्री के बाद ले सकते है M.Sc. की डिग्री
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नई शिक्षा नीति 2020
अब छात्र BA डिग्री के बाद ले सकते है M.Sc. की डिग्री
नई शिक्षा नीति 2020 ने शिक्षा की नई पद्धति को आरम्भ किया है इसके अंतर्गत कई नए परिवर्तन किये गए है इस NEP 2020 में छात्रों को पढ़ाई के लिए अनिवार्यता और नियमों के स्थान पर छात्रों की पसंद और रूचि को अधिक प्रमुखता प्रदान की गयी है जैसे छात्र को विषयों के चयन में पहले के स्थान पर अधिक लचीले विकल्प प्रदान किये गए है शिक्षा व्यवस्था को रुचिकर बनाया जा रहा है , शिक्षा व्यवस्था को तनावमुक्त बनाया जा रहा है यहाँ तक कि यदि किसी छात्र को लगता है कि BA की डिग्री लेने के बाद उसका मन अब M.Sc. की डिग्री लेने का है तो ये भी विकल्प अब नई शिक्षा नीति 2020 छात्रों को प्रदान कर रही है यानि कला वर्ग में स्नातक का वर्ग कोई छात्र अब विज्ञान वर्ग में भी M.Sc. की डिग्री लेने का पात्र होगा |
लखनऊ विश्वविद्यालय लख़नऊ , उत्तर प्रदेश में अब नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कला वर्ग में स्नातक का वर्ग कोई भी छात्र अब विज्ञान वर्ग में भी M.Sc. की डिग्री लेने का पात्र होगा लेकिन इसके लिए उसे लखनऊ विश्वविद्यालय लख़नऊ , उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी | प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उसे अपने मनपसंद विषय में विज्ञान वर्ग में M.Sc. की डिग्री लेने का अवसर मिल जायेगा | अभी के लिए ये व्यवस्था केवल एक वर्षीय परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ही लागू की गयी है इसमें भी केवल उन छात्रों को ही एडमिशन लेने का अवसर दिया जायेगा जिन्होंने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में डिग्री हासिल की हुई है कुछ समय के लिए ये व्यवस्था एक वर्षीय पाठ्यक्रम में ही लागू होगी लेकिन बाद में जल्दी ही इसे दो वर्षीय पाठ्यक्रमों पर भी लागू किया जायेगा | निसंदेह इस नीति के माध्यम से उन सभी छात्रों को अपनी रूचि के अनुरूप पाठ्यक्रमों में डिग्री लेने के अधिक और सुविधाजनक अवसर प्राप्त होंगे जो कला विज्ञान वर्ग दोनों विषयों में रूचि रखते है , जिससे उनके लिए रोजगार के नए अवसर और व्यक्तित्व विकास के भी नए अवसर उत्पन्न हो सकेंगे |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- इस राज्य के बच्चे गणित में सबसे होशियार-NCERT सर्वे
- 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रा को मिली 3 करोड़ की छात्रवृत्ति , जानिए कौन कर सकता है आवेदन
- दस वर्ष का छात्र देना चाहता है दसवीं की बोर्ड परीक्षा, सीबीएसई के इंकार पर कोर्ट में पहुंचा
- गोपनीय आख्या में अच्छा या संतोषजनक लिखने पर मिलते है शून्य अंक
- जिलाधिकारी ने कहा स्कूल बंद करें ,अपर मुख्य सचिव शिक्षा का आदेश स्कूल खोलें- जानिए क्या है नियम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.