स्कूल जाने का नहीं हुआ मन तो 14 साल के बच्चे ने कर दिया धमाल
|
शिक्षार्थी वर्सेज बाल मनोविज्ञान
|
बाल मनोविज्ञान को समझना आसान नहीं होता है और इस तकनीक के युग में जहाँ छात्रों के सपनों को मोबाइल और आधुनिक सॉफ्टवेयर की पंहुच ने नयी दुनिया की राह दिखाई है वहाँ मातापिता के लिए अपने पाल्यों के प्रति जिम्मेदारी पहले से अधिक बढ़ गयी है |
दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल को रात के 12.30 बजे एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त होने के बाद वहाँ मैनेजमेंट और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है इस ईमेल में लिखा गया था की ग्रेटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल में स्कूल की बिल्डिंग में बम रखा गया है जो कभी भी फट सकता है इसके बाद पुलिस ने पूरा स्कूल कैंपस खाली करा कर तलाशी अभियान चलाया तो कुछ प्राप्त नहीं हुआ और ये धमकी भरा ईमेल मात्र एक धमकी ही निकली तो सभी ने राहत की सांस ली |
पुलिस ने जब जाँच पड़ताल की तो सामने आया कि एक चौदह वर्ष के स्कूल में पढने वाले बालक ने ये ईमेल ग्रेटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल को भेजा है पुलिस ने बच्चे के घर पर दबिश दी और पूछताछ शुरू की तो पूरा मामला सामने आया बालक ने माना की उसने ही ये मेल किया था क्योंकि उसका स्कूल जाने का मन नहीं था उसने ये भी बताया की उसनेइस इस ईमेल में दो अन्य स्कूलों का भी जिक्र किया था जिससे स्कूल प्रशासन को ये मेल फर्जी या हॉक्स जैसी न लगे और कल स्कूल की छुट्टी हो जाएँ फ़िलहाल पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की गहराई से जाँच की जा रही है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.