वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) से जुड़े कैलकुलेशन अप्रैल माह से बदल जायँगे

मार्च 2024 में 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता 

 महंगाई भत्ते (DA) से जुड़े कैलकुलेशन अप्रैल माह से बदल जायँगे 


 हाल ही जारी हुए AICPI इंडेक्स डेटा के एक अनुमान के मुताबिक केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में मार्च में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की वृद्धि हो सकती है जो कर्मचारियों के वेतन में जुड़कर अप्रैल से देय होगा हालाँकि अभी इसे केंद्रीय कैबिनेट से अनुमति और संस्तुति मिलनी शेष है , इसके साथ ही महंगाई भत्ता जो अभी 46 प्रतिशत चल रहा है वो भी बढ़कर 50 प्रतिशत हो जायेगा , नियमतः इसके बाद इसकी गणना पूर्णतः बदल जाएगी इसके पीछे ये कारण है कि महंगाई भत्ता 50% पर पहुँचने के बाद शून्य हो जाता है | कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ 01 अप्रैल 2024 को मिलेगा लेकिन इस महंगाई भत्ते को 01 जनवरी 2024 से लागू किया माना जाएगा , इसके बाद महंगाई भत्ते में अगली वृद्धि जुलाई 2024 से होगी महंगाई भत्ते में इस नई गणना के लिए अब वर्ष 2016 जब से सातवां वेतन आयोग लागू हुआ है को आधार वर्ष माना गया है इससे पहले 1963 को आधार वर्ष माना जाता था | 

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों की जीवन यापन की लागत में अपेक्षित वृद्धि के लिए वर्ष में दो बार महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा करती है केंद्रीय कर्मचारियों ,सार्वजानिक कर्मचारीयों और पेंशन भोगी को महंगाई भत्ते में  वृद्धि कर महंगाई से राहत दी जाती है इसके बाद प्रत्येक राज्यों में भी कर्मचारियों ,सार्वजानिक कर्मचारीयों और पेंशन भोगी कर्मचारियों को इसी संरचना के आधार पर महंगाई में राहत दी जाती है | आपकी वेतन में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते को कैसे जोड़कर निकाला जाता है ये इस सूत्र पर आधारित होता है माना कि किसी कर्मचारी की मूल वेतन 30000 रूपये है तो उसका महंगाई भत्ता 30000 गुना 46 भाग 100 करके निकाला जाता है जैसे इस मूल वेतन पर महंगाई भत्ते का आकलन 13800 रूपये बनता है | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें