वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

उत्तराखंड के आग झुलसते जंगलों को बचाने के लिए काउंटर फायर तकनीक का लें सहारा

सब कुछ विभाग पर ना छोड़ें, गांव के लोग भी समझे अपनी जिम्मेदारी

जंगलों को आग से बचाएं 

उत्तराखंड के जंगलों की आग अब भयानक रूप लेती जा रही है और हवा दम घोंटने लगी है, सरकार और वन विभाग अपनी पूरी कोशिशों में जुटे है लेकिन जितनी जल्दी गांववासी और समुदाय के लोग इस आग से निपटने के लिए आगे आएंगे उतना ही कम नुक्सान जंगलों को होगा , लोगों को ये समझना होगा कि जंगल के बिना पहाड़ का कोई महत्व नहीं है एक पेड़ जो आग में जल कर दो घंटे में खत्म हो जायेगा उसे बड़ा होने में कई वर्ष लगे है और इस पेड़ ने आपको ठंडी हवा के साथ साथ बारिश भी करवाने में सहायता की है ये पेड़ ही है जो आपको पुरे वर्ष पशुओं के लिए चारा पत्ती और स्वंय रोजगार उपलब्ध करवाते है , ये जंगल ही है जिनके कारण उत्तराखण्ड में टूरिज़्म फलफुलता है ये जंगल ही है जिनके कारण दूसरे प्रदेश के लोग उत्तराखंड आने पर ग्रीन टैक्स देंगे , इसलिए आम लोगों को भी इस जंगल की आग को बुझाने के लिए आगे आना चाहिए | 

वन विभाग की सहायता करें और इन पारम्परिक तरीकों से आप भी जंगल की आग को रोक सकते है इन तरीकों का उपयोग ना केवल भारत में वन विभाग करता है बल्कि विश्व के कई अन्य देशों में भी इन तरीकों से आग बुझाई जाती है -

१-काउंटर फायर तकनीक -उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए इस तकनीक का उपयोग सबसे अधिक होता है इस तरीके में आग के सामने जवाबी आग लगाई जाती है जैसे मान लिया जाया कि उत्तर से दक्षिण दिशा में आग फैलती जा रही है तो काउंटर फायर के लिए दक्षिण दिशा से आग लगाई जाती है और इस लगाई गयी आग के पीछे एक रेखा खींच दी जाती है इस रेखा से पीछे थोड़ी दूर तक सभी प्रकार का ईंधन जैसे लकड़ी ,पत्ते साफ़ कर दिए जाते है जिससे आग पीछे की तरफ ना फैले , जवाबी आग सभी प्रकार के ईंधन को जला देती है जिससे सामने से आने वाली आग को कोई ईंधन नही मिलता और वो खुद ही बुझ जाती है | 

२-पत्थर की दीवार- पत्थर की दीवार बनाकर भी जंगल की आग को रोका जा सकता है लेकिन ये दीवार केवल सतही या जमीनी आग को फैलने से रोकती है सतही आग वह होती है जो जमीन पर पड़े सूखे पत्ते और लकड़ी को जलाते हुए आगे बढ़ती है इसमें मिटटी के अंदर एक लम्बी सी पत्थरों की दीवार बनाई जाती है जिसके आस पास से सूखे पत्ते और ईंधन को साफ़ कर दिया जाता है आग इसके पास आकर रुक जाती है क्योंकि उसे आगे बढ़ने के लिए ईंधन नहीं मिल पाता है | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें