सीबीएसई के छात्रों को निर्देश एक बार चयन के बाद विषयों में नहीं होगा बदलाव

चयन के बाद 10 वी और 11 वी के सब्जेक्ट के नहीं हो सकेगा परिवर्तन 

 एक बार चयन के बाद विषयों में नहीं होगा बदलाव 

सीबीएसई ने 02 मई 2024 को जारी अपने एक सर्कुलर में निर्देशित किया है 2024-2025 सत्र के लिए कक्षा 10 में बेसिक गणित रखने वाले छात्रों को भी इस बार कक्षा 11 में गणित विषय रखने की छूट दी गयी है साथ ही कक्षा 10 में भी बेसिक और स्टैंडर्ड गणित को लेकर इस बार छूट दी गयी है इस संदर्भ आप सीबीएसई की और से जारी इस सर्कुलर का सावधानी से अध्ययन करें 

सीबीएसई के निर्देशानुसार लेकिन आगे से ये छूट नहीं दी जाएगी इसलिए अपने सब्जेक्ट का चयन सावधानी से करें एक बार चयन करने के बाद कक्षा 10 और कक्षा 11 के सब्जेक्ट में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा | इस का एक अर्थ ये भी है कि कोई भी छात्र लिस्ट ऑफ कैंडिडेट यानी LOC के लॉक होने से पहले तक अपने सब्जेक्ट में परिवर्तन करवा सकते है लेकिन एक बार LOC के लॉक होने पर इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा इसलिए सब्जेक्ट नामांकन करते समय कक्षा 10 में वे ही छात्र बेसिक मैथ सब्जेक्ट ले जिन्हे आगे चलकर कक्षा 11 में मुख्य विषय के रूप में गणित नहीं रखना है इसके विपरीत कक्षा 10 में वे छात्र एडवांस मैथ ले जिन्हे आगे चलकर कक्षा 11 में मुख्य विषय के रूप में गणित सब्जेक्ट लेना है |  


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में