देहरादून में एक स्कूल में इस वजह से हुए 18 बच्चे बीमार , अध्यापक होने के नाते बरतें ये सावधानी

देहरादून में एक स्कूल में इस वजह से हुए 18 बच्चे बीमार , उल्टी की शिकायत से अस्पताल में भर्ती 

फोटो सांकेतिक है- स्कूल में इस वजह से हुए 18 बच्चे बीमार 

देहरादून के रेस्ट कैंप स्थित होप स्कूल में आज सुबह -सुबह हड़कंप मच गया जब सुबह के दस बजे एक के बाद एक 18 छात्रों ने स्कूल प्रबंधन से उल्टी होने और पेट में तेज दर्द की शिकायत दर्ज कराई, आनन फानन में उन बच्चों के अभिभावकों को सन्देश भेजा गया तो अभिभावक अपने बच्चो को ई रिक्शा , टेम्पू या अन्य वाहनों से लेकर तुरंत दून हॉस्पिटल में पहुंचे , घटना की सूचना मिलने पर वर्तमान मेयर समेत कई राजनैतिक पार्टियों के नेता भी खैर खबर लेने दून हॉस्पिटल देहरादून पहुंच गए और छात्रों  के  स्वास्थ्य लेकर डॉक्टर्स से पूरा अपडेट लिया | 

दून हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ ने उनका उपचार किया और बताया कि कोई गंभीर समस्या नहीं है , दरसल आज सुबह कुछ ने छात्रों स्वास्थ्य विभाग की और से छात्रों को दी जाने वाली आयरन और फोलिक एसिड की दवाई ली है जिसके कारण कभी कभी पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हो सकती है ऐसा अधिकांश बार तब होता है जब आप आयरन और फोलिक एसिड की दवाई को बिना कुछ खाएं या खाली पेट ले लेते है फ़िलहाल बच्चे ठीक है और उन्हें भर्ती करने की कोई आवश्यकता नहीं है | अतः इस घटना से सभी छात्रों को और स्कूल प्रबंधन को आयरन और फोलिक एसिड की दवाई को लेकर ये बात गंभीरता से समझनी चाहिए कि ये आयरन और फोलिक एसिड की दवाई खाली पेट छात्रों को ना दी जाएँ | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में