देहरादून में एक स्कूल में इस वजह से हुए 18 बच्चे बीमार , अध्यापक होने के नाते बरतें ये सावधानी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
देहरादून में एक स्कूल में इस वजह से हुए 18 बच्चे बीमार , उल्टी की शिकायत से अस्पताल में भर्ती
फोटो सांकेतिक है- स्कूल में इस वजह से हुए 18 बच्चे बीमार |
देहरादून के रेस्ट कैंप स्थित होप स्कूल में आज सुबह -सुबह हड़कंप मच गया जब सुबह के दस बजे एक के बाद एक 18 छात्रों ने स्कूल प्रबंधन से उल्टी होने और पेट में तेज दर्द की शिकायत दर्ज कराई, आनन फानन में उन बच्चों के अभिभावकों को सन्देश भेजा गया तो अभिभावक अपने बच्चो को ई रिक्शा , टेम्पू या अन्य वाहनों से लेकर तुरंत दून हॉस्पिटल में पहुंचे , घटना की सूचना मिलने पर वर्तमान मेयर समेत कई राजनैतिक पार्टियों के नेता भी खैर खबर लेने दून हॉस्पिटल देहरादून पहुंच गए और छात्रों के स्वास्थ्य लेकर डॉक्टर्स से पूरा अपडेट लिया |
दून हॉस्पिटल में बाल रोग विशेषज्ञ ने उनका उपचार किया और बताया कि कोई गंभीर समस्या नहीं है , दरसल आज सुबह कुछ ने छात्रों स्वास्थ्य विभाग की और से छात्रों को दी जाने वाली आयरन और फोलिक एसिड की दवाई ली है जिसके कारण कभी कभी पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हो सकती है ऐसा अधिकांश बार तब होता है जब आप आयरन और फोलिक एसिड की दवाई को बिना कुछ खाएं या खाली पेट ले लेते है फ़िलहाल बच्चे ठीक है और उन्हें भर्ती करने की कोई आवश्यकता नहीं है | अतः इस घटना से सभी छात्रों को और स्कूल प्रबंधन को आयरन और फोलिक एसिड की दवाई को लेकर ये बात गंभीरता से समझनी चाहिए कि ये आयरन और फोलिक एसिड की दवाई खाली पेट छात्रों को ना दी जाएँ |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश
- उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल ने गाड़े सफलता के झंडे
- भारतीय मेधा प्रज्ञा को छात्रवृति देने के लिए छ: सबसे बड़े अमेरिकी विश्ववद्यालयों में लगी होड़
- प्रधानाध्यापिका डकार गयी MDM का 1000 किलोग्राम चावल
- उत्तराखंड के 640 से अधिक से विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य , सरकार करेगी इन्हे बंद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.