अटल उकृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में मनाया गया बैग फ्री डे
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अटल उकृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज में मनाया गया बैग फ्री डे
बैग फ्री डे |
विभागीय आदेशों के अनुपालन में आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में बैग फ्री डे का आयोजन किया गया जिसमे पाठ्यक्रम से इतर अनेक गतिविधियों में छात्र और छात्राओं ने पूरे मन से प्रतिभाग किया , एक दिन पूर्व ही छात्रों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया था कि प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को बैग फ्री डे मनाया जायेगा , अतः सभी छात्र और छात्राएं कल स्कूल अवश्य आएंगे , प्रधानाचार्य श्री प्रशांत बिष्ट जी के निर्देशन में प्रार्थना सभा के बाद सभी छात्र विद्यालय के प्रांगण में एकत्र हुए और उन्हें श्री लोकेन्द्र सिंह रावत प्रवक्ता अंग्रेजी के द्वारा पूरे दिन में होने वाले क्रियाकलापों के बारे में निर्देशित किया गया।
सभी छात्रों ने अध्यापकों की देखरेख में पुरे विद्यालय प्रांगण की सफाई की इसके बाद विद्यालय के ही एक पूर्व छात्र मोहित सिंह कंडारी के निर्देशन में सभी छात्रों ने अनेक प्रकार के योग का अभ्यास किया श्री मोहित सिंह कंडारी ने छात्रों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि भारत योग की जननी है निरन्तर और नियमित योग करने से आप अनेक प्रकार की बीमारियों से खुद को स्वस्थ रख सकते है इस बीच विद्यालय के ही प्रवक्ता श्री लोकेन्द्र सिंह रावत, श्री वीरेंद्र कुमार नौटियाल, श्री भानु प्रकाश ,श्रीमती सचिन चौहान और श्रीमती शशि डोभाल ने भी योग प्रशिक्षक के साथ योगाभ्यास में प्रतिभाग कर छात्रों को निरन्तर योग करने के लिए प्रेरित किया, बैग फ्री डे के इन सभी क्रियाकलापों को क्रियान्वित करने में गणित प्रवक्ता श्रीमती रश्मि परमार की भूमिका सबसे अहम् रही, वे अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज घोडाखुरी में स्काउट एंड गाइड की प्रभारी भी है , लगभग 01 घंटे की योगाभ्यास की कक्षा के बाद कक्षा 6 से 8 के छात्रों को श्री अनिल प्रसाद नौटियाल जी MDM प्रभारी अध्यापक के निर्देशन में मध्यान्ह भोजन कराया गया जिसके बाद सभी छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यक्रम में प्रतिभाग किया , पेंटिंग कला में भी प्रतिभाग किया , पाक कला में भी छात्र और छात्राओं ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया , पाक कला में कुमारी नीमा पंवार , मो. नासिर और श्रीमती इंदिरा पूनम लखेड़ा रस्तोगी जी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 -पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारियों के बदले सुर
- केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय एक तुलनात्मक अध्ययन
- उत्तराखंड सरकार ने 19 अप्रैल मतदान का दिन किया सवेतन अवकाश घोषित
- केंद्रीय विद्यालयों में कल से एड्मिशन के लिए पंजीकरण शुरू
- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.