प्रधानाध्यापिका स्कूल में ही करवा रही थी फेशियल , खोल रखा है ब्यूटी पार्लर

साथी शिक्षिका ने वीडियो बनाई तो दोनों में हुई हाथापाई 

स्कूल में ही करवा रही थी फेशियल 

शिक्षक का दायित्व समाज में सबसे महत्वपूर्ण दायित्व में से एक है हम सब शिक्षक बेहद संजीदगी और मेहनत से अपने छात्रों को शिक्षा देने का प्रयास भी करते है लेकिन कुछ इन जैसे लोगों के लापरवाही पूर्ण रवैये कारण समाज में शिक्षक की छवि धूमिल होती है तो कहीं न कहीं मन में टीस भी उठती है | 

एक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में बीघापुर थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत डांडामऊ के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यपिका का जिसमे प्रधानाध्यपिका स्कूल में मिड डे मील में कार्य करने वाली एक महिला कार्मिक से स्कूल टाइम में ही अपना फेशियल कराने लगी ये सब कार्य जहाँ मिड डे मील बनाया जाता है वहीं ये सब कार्य भी किया जा रहा था प्रधानाध्यपिका का नाम संगीता सिंह बताया जा रहा है | 

जिस वक्त प्रधानाध्यपिका मिड डे मील कक्ष में बैठकर अपना फेशियल करवा रही थी उसी समय एक अन्य साथ काम करने वाली महिला अध्यापिका ने प्रधानाध्यपिका का वीडियो बना लिया वीडियो बनाने वाली अध्यापिका का नाम अनम खान बताया जा रहा है वीडियो बनाते देखकर प्रधानाध्यपिका जी उखड गयी और प्रधानाध्यपिका ने पहले तो साथी अध्यापिका के साथ मारपीट की और बाद उसके हाथ पर अपने दांत भी गड़ा दिए जिसके कारण उसके हाथ से खून बहने लगा , इसके बाद साथी अध्यापिका अनाम खान ने प्रधानाध्यपिका का फेशियल बनवाते हुए और हाथ ने काटे हुए निशान दोनों वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए जो तुरंत ही वायरल हो गए इसके साथ साथ जख्मी शिक्षिका ने कोतवाली में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है , मामले पर संज्ञान लेते हुए वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने जाँच कर उचित कार्यवाही करने के आदेश दे दिए है 

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 

वीडियो देखें 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश