पापा पुलिस में है गोली मार देंगे- ये क्या सीखा रहें है हम अपने बच्चों को
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
एक छोटे से बच्चे ने टीचर की डांट के बाद दी अनोखी धमकी
ये क्या सीखा रहें है हम अपने बच्चों को |
मातापिता अपने बच्चों को कैसी परवरिश देते है या कोई बच्चा अपने परिवार में क्या सीखता है इसके पीछे एक सामान्य सी बात है कि जो कुछ भी बच्चा परिवार में होते हुए देखता है या माता पिता अपने बच्चे के सामने कहते है या करते है बच्चा उसी बात को सही मानकर सीख लेता है फिर चाहे वो बात गलत ही क्यों न हो , इसलिए कहा भी जाता है बच्चो के सामने उचित और सूझबूझ वाला व्यवहार करना चाहिए क्योंकि परिवार उसकी प्रथम पाठशाला होती है उस बालक को पहली सीख अपने मिलती है |
सोशल मीडिया पर आजकल एक छोटे से बच्चे जिसकी उम्र लगभग 6-7 वर्ष होगी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक अध्यापिका बड़े प्यार से बच्चे को पढ़ाते हुए किसी बात पर डांट देती है तो बच्चा रोना शुरू कर देता है जो अमूमन किसी बच्चे की प्राकृतिक प्रतिक्रिया भी है लेकिन इसके बाद उस बच्चे के वो शब्द प्रत्येक व्यक्ति को सोचने को मजबूर कर सकते है कि ये बात इस छोटे बच्चे मन में कैसे आई होगी जबकि उसे शायद ये भी मालूम नहीं है कि उसके इन शब्दों का कितना गहरा अर्थ निकलता है | बच्चा रोता हुए अपनी टीचर को धमकी भरे जैसे शब्दों में कहता है उसके पिता जी पुलिस में है उसके बाद टीचर कहती है कि पापा पुलिस में है तो क्या कर लेंगे प्रतिउत्तर में बच्चा कहता है गोली मार देंगे , संदूक पर रखी है , टीचर कहती है कि मुझे मारोगे गोली से , बच्चा सकारात्मक स्वीकृति में सर हिलाता हुआ हाँ कहता है | मात्र 27 सेकंड का ये वीडियो इस नई पीढ़ी के खतरनाक चलन को प्रदर्शित करता है | पहले आप इस वीडियो को देखें -
सभी मातापिता को अपने बच्चों को संस्कार के साथ साथ व्यवहार कुशलता और सामाजिकता का पाठ पढ़ाने की भी आवश्यकता है क्योंकि बच्चे के मन में इस बात का आना कि पापा पुलिस में है और अगर टीचर ने कुछ कहा तो पापा गोली मार देंगे और बच्चे को ये भी मालूम है कि पापा की बन्दूक संदूक पर रखी है , ऐसे में बच्चा कहीं किसी रोज गुस्से में आकर या खेल खेल में ही कुछ भी अनर्थ कर सकता है इसलिए बच्चे के सामने कभी ऐसी बाते न कहें और न ही उसे ये बेतुकी जानकारी दें कि बंदूक जैसी खतरनाक चीज कहाँ पर रखी है , बच्चे को इन सब बातों का पता होना कहीं न कहीं परवरिश पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 -पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारियों के बदले सुर
- केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय एक तुलनात्मक अध्ययन
- उत्तराखंड सरकार ने 19 अप्रैल मतदान का दिन किया सवेतन अवकाश घोषित
- केंद्रीय विद्यालयों में कल से एड्मिशन के लिए पंजीकरण शुरू
- मारे गए शिक्षक की पत्नी को मिलेगी मूल वेतन के बराबर पेंशन सरकार के दिया आदेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.