CBSE कक्षा 12 गणित विषय का प्रश्नपत्र कैसा रहा , पढ़े एक विश्लेषण

ये सेक्शन लगे छात्रों को सबसे अधिक कठिन

CBSE कक्षा 12 गणित विषय का प्रश्नपत्र कैसा रहा 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12 का गणित और अप्लाइएड गणित का प्रश्नपत्र कल 9 मार्च 2024 को सम्पन्न हो गया ,सबकी निगाहें इस प्रश्नपत्र पर थी क्योंकि उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 12 के प्रश्नपत्र में कुछ प्रश्न आउट ऑफ़ सिलेबस आने से छात्रों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी😒 जिसके बाद राजकीय शिक्षक संघ भी बीच में आ गया था और सभी ने बोर्ड से इन पाठ्यक्रमों से बाहर दिए गए प्रश्नो के लिए बोनस अंको की मांग कर दी थी जिसके बाद बोर्ड ने विषय विशेषज्ञ समिति को मामला सौपने की बात कही है | इसी गहमा गहमी में कल सीबीएसई बोर्ड का गणित का प्रश्नपत्र भी हुआ सभी इस बात को लेकर संशय में थे कि प्रश्नपत्र कैसा आएगा और छात्रों की पहली प्रतिक्रिया क्या होगी | ये प्रश्नपत्र सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 तक आयोजित होते है जब प्रश्नपत्र संपन्न हुआ तो मातापिता और छात्रों पर सबकी नजरें टिकी हुई थी | 

अधिकांश छात्रों ने कहा कि प्रश्नपत्र अच्छा था और सिलेबस में ही था लेकिन बहुत लम्बा प्रश्नपत्र था , अधिकांश प्रश्न NCERT डाक्यूमेंट्स के कांसेप्ट और मेटेरियल्स पर ही आधारित थे | छात्रों ने कहा कि प्रश्नपत्र का स्वरुप और सैंपल सीबीएसई के सैंपल पेपर से काफी हद तक मेल हो रहे थे जिसके कारण प्रश्नो को हल करने में कोई अधिक कठिनाई नहीं हुई है😊 | कुछ छात्रों ने कहा कि केस स्टडी के प्रश्न , इंटीग्रेशन, रीज़निंग प्रश्न और थ्री डिमेन्शियल जिओमेट्री के प्रश्न अधिक कठिन थे | छात्रों को प्रश्नपत्र में सेक्शन D सबसे कठिन लगा क्योंकि इसे करने में सबसे अधिक समय लगा ,औसत रूप से सभी छात्रों ने कहा कि प्रश्नपत्र आउट ऑफ़ सिलबस तो बिल्कुल भी नहीं था 😎क्योकि सभी प्रश्न लगभग NCERT से ही पूछे गए थे कुछ प्रश्न तो पिछले वर्षो के प्रश्नपत्रो से भी उठाये गए थे  लेकिन प्रश्नपत्र बहुत अधिक लम्बा हो गया था |  


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में