सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना

LOC फॉर्म में संशोधन का अंतिम अवसर

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए सूचना 

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 और 12 के सभी परीक्षार्थियों से एक ऑनलाइन आवेदन भरवाता है जिसे लिस्ट ऑफ़ कैंडिडेट या LOC कहा जाता है इसमें परीक्षार्थियों की डिटेल्स होती है यह एक अनिवार्य प्रक्रिया है | 2024 के बोर्ड परीक्षा से पूर्व भी सभी परीक्षार्थियों से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने LOC भरवाई थी , अब ऐसे परीक्षार्थी जिनके आवेदन में भूलवश कुछ त्रुटियां रह गयी है उनके LOC फॉर्म में संशोधन के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सशुल्क एक करेक्शन विंडो ओपन की है | 

अगर किसी परीक्षार्थी के LOC फॉर्म में कोई त्रुटि है तो वह तुरंत अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से संशोधन के लिए संपर्क करें , कैंडिडेट को इस संशोधन के लिए 1000 रूपये और स्कूल को 500 रूपये का शुल्क जमा करना होगा , स्कूल को लिस्ट ऑफ़ कैंडिडेट में संशोधन के लिए विंडो parikshasangam.cbse.gov.in वेबपेज पर उपलब्ध कराई गयी है | कैंडिडेट ये बात ध्यान रखें कि केवल आवेदक के नाम,पिता के नाम ,माता के नाम और जन्मतिथि में हुई गलतियों को सुधारा जा सकता है उनमे किसी भी प्रकार का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा जैसे यदि किसी के नाम में मोनिका रंगर लिख दिया गया है जबकि कैंडिडेट का सही नाम मोनिका रांगर है तो आप केवल रंगर को रांगर कर सकते है उसका पूरा सरनेम नहीं बदल सकते है | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में