भारत की ये यूनिवर्सिटी देगी ऐसी डिग्री जिस पर पानी, सर्दी और गर्मी भी होगी बेअसर

DU सेफ्टी सर्टिफिकेट्स, इन पर माँ का नाम भी होगा

ऐसी डिग्री जिस पर पानी, सर्दी और गर्मी भी होगी बेअसर 

भारत की विख्यात यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने उत्तीर्ण छात्रों को अब एक ऐसी डिग्री देगी जिस पर सर्दी गर्मी और पानी का भी कोई असर नहीं पड़ेगा और सबसे महत्वपूर्ण बात इस डिग्री पर पिता के नाम के साथ साथ माता का नाम भी लिखा होगा, ये विशेष प्रकार की वाटर प्रूफ डिग्रीयां दिल्ली यूनिवर्सिटी के 100 वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाएगी , इन डिग्रीयों में 21 प्रकार के विशेष सुरक्षा उपाय किये गए है जिससे इनकी डुप्लीकेट कॉपी बनाना भी कठिन है इन पर छात्रों के कलर्ड फोटो भी स्कैन किये जायेंगे | 

ये दीक्षांत समारोह इस वर्ष फरवरी के महीने में होगा जिसमे दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा विशेष प्रकार की ये डिग्रीयां वितरित की जाएगी जो इन विशेष सुरक्षा उपायों से सजी होगी -

  1. डिग्री में क्यू आर कोड लगाया गया है 
  2. डिग्री का साइज एंड फॉर्मेट A4 रखा गया है 
  3. ये डिग्री 200 डिग्री तक के तापमान तक को भी सह सकती है 
  4. इस डिग्री में इंद्रधनुषी रंगों का उपयोग किया गया है 
  5. डिग्री माइक्रो प्रिंटिंग सेफ्टी फीचर से युक्त है 
  6. डिग्री में कई प्रकार से ग्राफिक्स छिपे होंगे 
  7. सर्दी गर्मी और बारिश से बेअसर होगी ये डिग्री 
  8. अल्ट्रा वायलेट इंक का उपयोग 
  9. हाई डेफिनिशन क्वालिटी 
  10. माइक्रो टेक्स्ट लाइन 
  11. इंडिविजुअल डाटा 
  12. माइक्रोटेक्सट 
  13. सेफ्टी के साथ डेट एंड टाइम फीचर 
  14. माँ का नाम 
  15. डिग्री पर छात्र की कलर्ड फोटो 
  16. विशेष प्रकार का पेपर 
  17. विद्युत् प्रतिरोधक 
ये अपनी प्रकार की सबसे अलग और सेफ्टी डिग्री बताई जा रही है जिसकी नक़ल करना असंभव और इसे नष्ट करना भी काफी कठिन होगा | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

हाई स्कूल गणित का नमूना प्रश्नपत्र -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की और से जारी

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में