अब दून स्कूल में भी होंगे बालिकाओं के एडमिशन

अब दून स्कूल भी बनेगा को-एड 

12 लाख फीस वाला स्कूल 

उत्तराखंड में दून स्कूल ऑफ़ देहरादून पुरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है 1935 में स्थापित दून स्कूल ऑफ़ देहरादून की स्थापना एक ऐसे स्कूल के रूप में की गयी थी जो पुरे भारत के सभी वर्गो के छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी और आकर्षित करेगा और वास्तव में इस स्कूल में प्रवेश पाना प्रत्येक छात्र का सपना रहा है इस स्कूल ने पूर्व छात्रों के रूप में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी , कांग्रेस राजनैतिक दल के नेता श्री राहुल गांधी ,संजय गांधी , लेखक विक्रम सेठ, मशहूर फैशन डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी ,वरिष्ठ पत्रकार करण थापर ,पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह , NDTV के संस्थापक प्रणव रे ,TV कलाकार अनीश कपूर जैसे दिग्गज व्यक्तित्व को संवारा है और वर्तमान में प्रियंका गाँधी के पुत्र  वढेरा भी इसी स्कूल से पढ़ें है | 

उत्तराखंड में स्थित वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित UKGIS में पहुंचें दून स्कूल ऑफ़ देहरादून के चैयरमेन श्री अनूप सिंह बिश्नोई ने बताया कि दून स्कूल ऑफ़ देहरादून के 90 वे स्थापना दिवस पर दून स्कूल ऑफ़ देहरादून विचार कर रहा है कि अगले दो सालों में यहां भी बालिका शिक्षा के लिए प्रवेश शुरू किये जा सकें | आम लोगो के बीच ये धारणा बन गयी है कि दून स्कूल ऑफ़ देहरादून केवल प्रतिष्ठित लोगो के बच्चो के लिए ही है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ये दून स्कूल ऑफ़ देहरादून आम लोगो का भी स्कूल है हम कोशिश कर रहे हैं कि आम लोगों के बच्चे भी यहाँ पढ़ने के लिए आए , इसके लिए दून स्कूल ऑफ़ देहरादून सिस्टम को बदलने का फैसला किया है | 

दून स्कूल ऑफ़ देहरादून की फीस-

दून स्कूल ऑफ़ देहरादून की फीस 11 लाख रूपये है जबकि इसके रजिस्ट्रेशन के लिए 5 पांच लाख रूपये , सिक्योरिटी डिपाजिट साढ़े पांच लाख रूपये और आकस्मिक व्यय के 25 हजार रूपये जमा करने पड़ते है  | 

YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाई स्कूल परीक्षा 2025 के बोर्ड परीक्षा हेतु विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के अभ्यास प्रश्नपत्र

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में