वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों पर दिसंबर में आउटसोर्स से नियुक्ति

आउटसोर्स एजेंसी के चयन के लिए टेंडर हुए जारी 

आउटसोर्स से नियुक्ति 


उत्तराखंड राज्य में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन बीआरपी और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन सीआरपी के 955 पर पदों पर चयन प्रक्रिया अगले माह दिसंबर में आरम्भ हो जाएगी इसके लिए आउटसोर्स एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है  ज्ञात रहे की इन पदों पर नियुक्तियां आउटसोर्स के माध्यम से होनी है , प्रदेश में ये व्यवस्था पहली बार होने जा रही है ,  इससे पहले प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को इन पदों पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाता था लेकिन शिक्षकों के बीआरपी-सीआरपी दायित्व से प्राथमिक स्तर पर पठन पाठन बाधित हो रहा था जिससे शासन ने आउटसोर्स के माध्यम से चयन करने का निश्चय किया है | 

बीआरपी-सीआरपी विद्यालयों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बीच अनेक प्रकार से महत्वपूर्ण कड़ी होते है आउटसोर्स से भर्ती बीआरपी-सीआरपी भर्ती के लिए मानक और वेतन भी जल्दी ही निर्धारित किये जा सकते है | सरकार इन बीआरपी-सीआरपी के पदों भर्ती के लिए 90 प्रतिशत पदों पर नए युवाओं को और 10 प्रतिशत पदों पर शिक्षा विभाग के सेवानिवृत शिक्षकों को भर्ती के माध्यम से चयनित किया जायेगा | शिक्षा महानिदेशक ने बताया की जल्दी ही आउटसोर्स के लिए एजेंसी का चयन कर दिसंबर में इन बीआरपी-सीआरपी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू की जायेगा | इससे प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को बीआरपी-सीआरपी के दायित्व से मुक्त किया जा सकेगा और प्राथमिक स्तर पर पठन पाठन में आने वाली बाधा को कम किया जा सकेगा |  


YOU MAY ALSO LIKE IT-


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें