SOS-जान बचाने में काम आती है आपके स्मार्टफोन की ये सेटिंग
स्मार्टफोन में अवश्य करें अपनी मेडिकल कार्ड डिटेल्स सेव
![]() |
स्मार्टफोन की ये सेटिंग |
भारत ही नहीं पूरे विश्व में हर दूसरा व्यक्ति स्मार्टफोन धारक है स्मार्टफोन एक ऐसी डिवाइस है जो लगभग हर समय स्मार्टफोन धारक के साथ ही रहती है यानि आप हर समय पहुँच के अंदर रहते है जहाँ आप से सम्पर्क किया जा सकता है लेकिन हम में से बहुत कम लोगों के पास ये जानकारी होती है कि आपके स्मार्टफोन में आपातकाल और आपदा जैसी अनचाही परिस्थितियों में इमरजेंसी SOS सेटिंग की सुविधा भी दी जाती है जिसमे कोई भी स्मार्टफोन यूजर अपना मेडिकल कार्ड बनाकर सुरक्षित कर सकता है जो मुसीबत के समय उसके और दूसरे लोगों के बहुत काम आयेंगी |
क्या होता है मेडिकल कार्ड और कहाँ सेव करते है इसे-
कोई स्मार्टफोन यूजर जब आपातकाल और आपदा जैसी अनचाही परिस्थितियों में SOS पर सहायता मांगता है तो ये सूचनाएं सबसे पहले आपकी मदद करने वाले व्यक्ति को डिस्प्ले होती है या फिर इन सूचनाओं को डिजास्टर अलर्ट पेज और इमरजेंसी कॉल पर डिस्प्ले किया जाता है इसी उदेश्य के लिए मेडिकल कार्ड या मेडिकल इनफार्मेशन को सेव किया जाता है इसमें स्मार्टफोन यूजर की बेसिक जानकारी लिखी होती है जैसे आपका नाम ,आपका कद ,आपका वजन ,जेंडर, ब्लड ग्रुप ,डेट ऑफ़ बर्थ और इमरजेंसी कांटेक्ट फोन नम्बर आदि | मेडिकल कार्ड में अपनी जानकारी इस प्रकार से सेव कर सकते है
- स्मार्टफोन यूजर को अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा
- सिक्यूरिटी का विकल्प जो लगभग अंत में हो सकता है पर जाकर क्लिक करें
- ड्राप डाउन लिस्ट में स्क्रॉल करते हुए इमरजेंसी SOS पर क्लिक करें
- यहाँ पर आप दी गयी सूची में से इमरजेंसी इनफार्मेशन पर टैप करें
- यहाँ पर सूचि में अब आप मेडिकल कार्ड का विकल्प देख पाएंगे
- मेडिकल कार्ड में पूछी गयी सभी सूचनाओं को स्पष्ट शब्दों में लिखें और सेव पर क्लिक करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.