वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय आय व्ययक तैयार किये जाने के सम्बन्ध में

चित्र
वित्तीय वर्ष 2025-26  के लिए विभागीय आय व्ययक  पेज 01  पेज 02  YOU MAY ALSO LIKE IT- हिममेधा ब्लॉग उत्तराखण्ड में शिक्षकों को दुर्गम की सेवाओं का दोगुना लाभ मिलना शुरू  इस पड़ौसी राज्य में अब सहायक अध्यापक भी बन सकेंगे प्रधानाचार्य  प्रोजेक्ट कार्य सामाजिक विज्ञान- यूरोप में समाजवाद और रुसी क्रांति  सीबीएसई परीक्षा में स्कूल ने गलती से छात्रा को दे दिए जीरो मार्क्स, अब कोर्ट ने लगाया 30 हजार रूपये का जुर्माना  उत्तराखण्ड बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा की डेट

CBSE PRACTICAL EXAM 2024- इस तारीख से होंगे शुरू

CBSE PRACTICAL EXAM 2024 ये होगी मार्किंग स्कीम 

CBSE PRACTICAL EXAM 2024

 सीबीएसई ने बीते 30 अक्टूबर 2023 को जारी अपने एक सर्कुलर में CBSE PRACTICAL EXAM 2024 को लेकर कई आवश्यक बातों को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया जैसे की सब्जेक्ट का नाम और उसके सब्जेक्ट कोड के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि और सैद्धांतिक व प्रयोगात्मक विषय के लिए अलग अलग मार्किंग स्कीम इसके साथ साथ सैद्धान्तिक परीक्षा में उत्तर पुस्तिका के पेज की संख्या को भी स्पष्ट कर दिया गया है जो निसंदेह एक परीक्षार्थी के रूप में बहुत लाभदायक हो सकता है | 

प्रत्येक विषय के अधिकतम अंक 100 होंगे तब इसी से सैद्धांतिक ,प्रयोगात्मक ,प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट(आई ए) के अंको को अलग अलग विषय के अनुसार अलग अलग विभाजित किया गया है , प्रयोगात्मक परीक्षा 01 जनवरी 2024 से शुरू होंगी , सनक रहे की ये सीबीएसई का सर्कुलर ऑफिसियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है इसे नीचे दिए गए लिंक की सहायता से भी खोला जा सकता है -

https://drive.google.com/file/d/1tNl2jS6e_41yzmlnX31F4LuHuX3VKR9C/view?usp=sharing

सीबीएसई ने कक्षा 10 के लिए तेरासी (83 ) और कक्षा 12 के लिए एक सौ इक्कीस (121) विषयों के लिए मार्किंग स्कीम जारी की है ,जिन विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षा या प्रोजेक्ट के अंक नहीं दिए जाते है उनमे असेसमेंट(आई ए) के अंक परीक्षार्थियों को दिए जायेंगे , कक्षा 10 कला विषय में सैद्धांतिक, प्रयोगात्मक और असेसमेंट(आई ए) तीनो के अंक परीक्षार्थी को प्रदान किये जायेंगे | सीबीएसई के बोर्ड में कुछ विषय ऐसे भी होते है जिनके सैद्धांतिक परीक्षा केवल 30 अंकों की होती है जैसे कक्षा 10 में कला और म्यूजिक और कक्षा 12 में म्यूजिक विषय इनमे 30 अंको की थ्योरी 50 अंको का प्रयोगात्मक और 20 अंको का असेसमेंट(आई ए) रहेगा | कक्षा 10 के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए इंटरनल एग्जामिनर रहेंगे | विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर दिए लिंक की हिट करें या सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ | 


YOU MAY ALSO LIKE IT-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा निर्वाचन में मतदान पार्टियों के मतदेय स्थल पर ठहराव हेतु बिस्तर व्यवस्था नया आदेश

2024 -25 मासिक परीक्षा शैक्षिक पंचाग के सम्बन्ध में

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 का रिजल्ट होगा कल जारी, ऐसे चेक करें