B.Ed. पाठ्यक्रम में परिवर्तन, स्कूली शिक्षा भी नई रुपरेखा के आधार पर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भारत में स्कूली शिक्षा की नई रुपरेखा
स्कूली शिक्षा नई रुपरेखा |
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE ) के अनुसार अब B.Ed. पाठ्यक्रम का स्वरुप पूरी तरह से बदलने वाला है यानि शिक्षा स्नातक अब नए मानदंडों के अनुरूप चार वर्षीय पाठ्यक्रम होगा ,राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) ने चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम की नई पाठ्यक्रम रुपरेखा तैयार की है | इसके साथ साथ अब नई शिक्षा नीति 2000 के अंतर्गत स्कूली शिक्षा भी 10 +2 के पैटर्न से हटकर 5-3-3-4 के अनुसार कर दिया गया है इसमें प्राथमिक कक्षा से कक्षा 2 तक की स्कूली शिक्षा को फाउंडेशन चरण ,कक्षा 3 से कक्षा 5 तक की स्कूली शिक्षा को प्रीप्रेटेरी चरण की शिक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक मिडिल ऐज कक्षा 9 से 12 तक सेकेंडरी ऐज की स्कूली शिक्षा में बांटा गया है फिर इसी क्रम में इन्ही चरणों के अनुसार B.Ed. पाठ्यक्रम को तैयार किया गया है |
B.Ed. पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को मिलेंगे अनेक विकल्प-
चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम के अनुसार 12 वी कक्षा के कला वर्ग के विद्यार्थी के पास B.A.B.Ed. फाउंडेशन चरण,B.A.B.Ed.प्रीप्रेटेरी चरण ,B.A.B.Ed.मिडिल ऐज,और B.A.B.Ed.सेकण्डरी स्टेज का विकल्प मौजूद रहेगा जबकि 12 वी कक्षा के कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थी के पास B.COM..B.Ed. फाउंडेशन चरण, B.COM.B.Ed.प्रीप्रेटेरी चरण , B.COM..B.Ed.मिडिल ऐज ,और B.COM.सेकेंडरी स्टेज के प्रवेश का अवसर रहेगा , इसी प्रकार से 12 वी कक्षा के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी के पास B.Sc..B.Ed. फाउंडेशन चरण, B.Sc.B.Ed.प्रीप्रेटेरी चरण, B.Sc..B.Ed.मिडिल ऐज ,और B.Sc..B.Ed.सेकण्डरी स्टेज का विकल्प मौजूद रहेगा|
देश में 2030 के बाद से चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम से डिग्रीधारी युवाओं को ही अध्यापक के पद पर नौकरी मिलेगी |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- उत्तराखण्ड में शिक्षक भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा दीवाली के बाद फैसला
- AISSEE 2024- सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा का नोटिस हुआ जारी
- उत्तराखंड में खाली पड़ें इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य पदों के लिए जल्दी शुरू प्रक्रिया
- शिक्षकों की NPS पेंशन में सरकारी बाबुओं की मनमानी ने लगाया शिक्षकों को चूना
- उच्च शिक्षा को सुधारेगी-मल्टीपल एन्ट्री -एग्जिट सिस्टम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.