हैकर बन जाओं,सैलरी लाखों मे
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
हैकर बन जाओं,सैलरी लाखों में ,रुतबा और रुतबा अलग से
हैकर बनने के लिए करें ये कोर्स
क्या है "इथिकल हैकिंग"
"इथिकल हैकिंग" एक प्रकार का हैकिंग होती है जो किसी सिस्टम, नेटवर्क या कंप्यूटर सिस्टम में बग या सुरक्षा गड़बड़ी को ढूंढने और सुधारने का प्रयास करती है, लेकिन यह सभी कार्रवाईयों को कानूनी और नैतिक मानदंडों के अनुरूप रूप से करती है। इसमें सुरक्षा परीक्षण, सुरक्षा में गड़बड़ी को ढूंढना और उसे सुधारने के लिए विभिन्न तकनीकी कौशल शामिल होते हैं।
इथिकल हैकिंग करने वाले व्यक्ति "हैकर" कहलाते हैं और वे सुरक्षा संदेश जो प्रणाली में कमियों को देखने के लिए प्रोफेशनली अनुभव रखते हैं। ये हैकर्स सुरक्षा लाभान्वित करने के लिए सिस्टम को धोखा देने की जगह, उनके बग को पहचानने और सुधारने में मदद करते हैं।
इथिकल हैकिंग का उद्देश्य सुरक्षित रूप से सिस्टम की मदद करना होता है, ताकि किसी भी सुरक्षा गड़बड़ी को ठीक किया जा सके और आगे की खतरों से बचा जा सके।
पाइथन और इथिकल हैकिंग स्किल -
दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे और भी कई संस्थानों से 15000 से 30000 रूपये की फीस में प्रवेश लेकर आप इथिकल हैकिंग के लिए डिप्लोमा या कोर्स कर सकते है इसके साथ साथ UNACADMY और कोर्सेरा जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी पाइथन प्रोग्रामिंग और इथिकल हैकिंग के कोर्स किये जा सकते है |
IIT कानपुर और बंगलुरु से करे साइबर सुरक्षा में ई-मास्टर्स -
IIT बंगलुरु और IIT कानपुर सहित देश के कई संस्थान साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स डिग्री देते है जिसमे प्रवेश के लिए आपको गेट एग्जाम भी उत्तीर्ण करने की जरुरत नहीं है इसी के तहत IIT बंगलुरु साइबर सिक्योरिटी में एडवांस कोर्स भी करवाता है जिसके बाद आप बड़ी कंपनियों में साइबर सिक्योरिटी में कार्य कर सकते है या अपना पार्ट टाइम बिज़नेस भी शुरू कर सकते है जिसकी लागत बहुत कम है और आउट पुट आपकी स्किल और मेहनत पर निर्भर है |
इथिकल हैकिंग एंड इनफार्मेशन सिक्युरिटी में कोर्स-
इथिकल हैकिंग की प्राइमरी नॉलेज और स्किल इम्प्रूवमेंट के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलोजी NIELIT भी इथिकल हैकिंग के लिए कोर्स करवाता है जिसके बाद आप पार्ट टाइम या फूल टाइम अपने घर से भी कंपनियों को अपनी सेवा देकर लाखों रूपये महीने अतिरिक्त कमा सकते है |
YOU MAY ALSO LIKE IT-
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.